नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर। माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने संबंधित कार्यक्रम अंतर्गत समस्तीपुर जिला के कर्पूरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग- सह -प्रभारी मंत्री समस्तीपुर जिला, श्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री अजय कुमार उर्फ मुन्ना, जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा , उप विकास आयुक्त समस्तीपुर सुश्री शैलजा पांडे, अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल दरभंगा, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर सहित अन्य पदाधिकारी गण द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सभी उपभोक्ताओं को बधाई दी गई तथा सभी से सौर ऊर्जा की तरफ भी आगे बढ़ने का अनुरोध किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी समस्तीपुर तथा माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भी सभी उपभोक्ताओं को बिजली के समुचित प्रयोग करने एवं उसका दुरुपयोग नहीं करने तथा सौर ऊर्जा की तरफ आगे बढ़ाने हेतु अनुरोध किया गया ।इस अवसर पर बहुत सारे उपभोक्ताओं ने भी अपने अनुभव साझा किया एवं माननीय मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें बहुत बधाई दी