Hot News

लखीसराय में CM नीतीश ने बिहार के दूसरे सबसे बड़े म्यूजियम का किया उद्घाटन, 11 फरवरी से होगी आम लोगों की एंट्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान लखीसराय पहुंचे. सीएम का हेलीकॉप्टर अपने नियत समय से 10 मिनट पूर्व ही गुरुवार की सुबह 11:25 बजे बालगुदर पेट्रोल पंप के सामने बने हेलीपैड पर लैंड किया. जहां उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित अन्य लोगों ने सीएम को बुके भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान बैरिकेडिंग के बाहर एनडीए गठबंधन के हजारों कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में नारे लगा रहे थे. सीएम उनका अभिवादन करते हुए अपने निर्धारित कार में सवार होकर संग्रहालय पहुंचे, जहां सीएम ने संग्रहालय में पेडेस्टल व शोकेस का उद्घाटन करने के उपरांत संग्रहालय का अवलोकन किया. इसके बाद सीएम संग्रहालय के बगल में ही बालगुदर पंचायत भवन के पीछे पहुंचे जहां सीएम ने जिले के विभिन्न 183 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया. जिसमें ग्रामीण विकास विभाग की 19, शिक्षा विभाग की 14, पंचायती राज विभाग की 32, ग्रामीण कार्य विभाग की 16, कृषि विभाग की 24, पथ निर्माण विभाग की पांच, समाज कल्याण विभाग की तीन, नगर विकास विभाग की 15, सहकारिता विभाग की चार, लघु जल संसाधन विभाग की 17, गृह विभाग की 13, पशु मत्स्य विभाग की 10, पर्यावरण विभाग की दो योजनाएं सहित श्रम संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, कला संस्कृति विभाग व अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग की एक-एक, योजना शामिल थीं. उसके बाद सीएम पास में ही बने 12 विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया. जिसमें कृषि, शिक्षा, जीविका, आईसीडीएस, श्रम संसाधन, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, ग्रामीण विकास विभाग, उद्योग विभाग, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, जनजीवन हरियाली, स्वास्थ्य विभाग आदि शामिल थे. मौके बिहार प्रशासन के मंत्री विजय चौधरी, जिला परिवहन मंत्री शीला मंडल, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार व डीडीसी सुमित कुमार मौजूद थे.

Untitled design 2025 02 06T212908.437
लखीसराय में cm नीतीश ने बिहार के दूसरे सबसे बड़े म्यूजियम का किया उद्घाटन, 11 फरवरी से होगी आम लोगों की एंट्री 5

सीएम ने संग्रहालय में लगे शोकेस व पेडेस्टल का किया उद्घाटन

जिला के बालगुदर पंचायत स्थित निर्मित संग्रहालय में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने पहुंचकर संग्रहालय का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम ने सबसे पहले संग्रहालय में विगत दिनों एक करोड़ 24 लाख 28 हजार रुपये से बनाये गये पेडेस्टल व शोकेस का उद्घाटन किया. इसके साथ ही सीएम ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार प्रशासन के मंत्री विजय चौधरी व जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल के साथ पूरे संग्रहालय का भ्रमण कर संग्रहालय में रखे पुरातात्विक मूर्तियों सहित अन्य सामग्रियों का अवलोकन किया. जिसमें उरैन से पूर्व में खुदाई में मिले पांच फीट लंबे भंडारण मृदभांड (बड़ा घड़ा) को देख आश्चर्य व्यक्त किया. इस दौरान पुरातत्वविद सह विश्वहिंदुस्तानी शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर अनिल कुमार के द्वारा उन्हें पुरातात्विक महत्व की मूर्तियों व सामग्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. वहीं इस दौरान बुधवार को सुरक्षित क्षेत्र के रूप में घोषित संग्रहालय के बगल में स्थित ‘बालगुदर गढ़’ (टिल्हा) का संग्रहालय की छत से ही अवलोकन किया. सीएम लगभग दस मिनट तक संग्रहालय में रुके. जिसके बाद सीएम पंचायत भवन बालगुदर के पीछे बने स्टॉल निरीक्षण व शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर गये. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

देवघर की तरह ही होगा अशोक धाम में शिवगंगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान गुरुवार को अशोक धाम के दक्षिण दिशा में 14 करोड़ तीन लाख रुपये की लागत से बनने वाले शिवगंगा के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से शिवगंगा के अंतिम रूप के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया. मौके पर मौजूद उपस्थित केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी शिव गंगा में स्वच्छ पानी का भंडार रखने स्त्री एवं पुरुष के स्नान आदि के बारे में अधिकारी को दिशा-निर्देश दिया. वहीं मुख्यमंत्री ने शिवगंगा की और भी गहराई करने का निर्देश दिया. शिवगंगा के चारों ओर चबूतरा और सीढ़ी निर्माण की बात कही है. वहीं शिवगंगा के चारों ओर छोटी चारदीवारी आदि देने की चर्चा की गयी. झारखंड के देवघर के बाद बिहार के अशोक धाम में शिवगंगा होगी. मुख्यमंत्री ने शिवगंगा को आकर्षक ढंग से निर्माण करने के लिए निर्देश जारी की है. उन्होंने पूर्ण शिवगंगा का डेमो पर भी उपमुख्यमंत्री से चर्चा की. शिवगंगा के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पांच मिनट तक रुके.

लाली पहाड़ी, सतसंडा पहाड़ व अशोक धाम में पर्यटन सुविधाओं का होगा विस्तार

सीएम ने मंत्रणा कक्ष में लखीसराय व शेखपुरा जिला के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक प्रतिनिधि, लखीसराय. सीएम नीतीश कुमार लखीसराय आगमन पर गुरुवार का पटना जाने से पूर्व समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष में लखीसराय व शेखपुरा जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने कई महत्वपूर्ण घोषणा की. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के अनुसार बैठक के दौरान सीएम के द्वारा लखीसराय व शेखपुरा जिला की सीमा पर शेखपुरा जिला के पचना से नालंदा जिला के सरमेरा तक 18 किलोमीटर सड़क निर्माण कराये जाने की बात कही. वहीं लखीसराय जिले में पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने को लेकर सीएम ने जिला मुख्यालय स्थित लाली पहाड़ी के संरक्षण एवं पर्यटन सुविधाओं का निर्माण विकास किये जाने, रामगढ़ चौक प्रखंड के सतसंडा पहाड़ पर पर्यटन सुविधाओं का निर्माण व विकास, प्रसिद्ध अशोक धाम परिसर में पर्यटन सुविधाओं का निर्माण व विकास करने की बात कही. इसके साथ ही हलसी प्रखंड के सिरखिंडी गांव एवं बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण, बड़हिया प्रखंड के बीएनएम कॉलेज घाट से बाटा मोड़/मरांची (पटना) तक ग्रीनफील्ड 14 किलोमीटर बड़हिया बाइपास सड़क का निर्माण किये जाने की बात कही. वहीं लखीसराय जिले के बड़हिया, सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय प्रखंड के प्रखंड कार्यालय का निर्माण के साथ ही जिले के पिपरिया, रामगढ़ चौक एवं चानन प्रखंड के प्रखंड कार्यालय का आवासीय परिसर सहित निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया. बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल, सूबे के मंत्री विजय चौधरी, जिलाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र, शेखपुरा मो. आरिफ अहसन, लखीसराय एसपी अजय कुमार, शेखपुरा के एसपी बलिराम चौधरी, लखीसराय जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी, नप अध्यक्ष अरविंद पासवान सहित दोनों जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

लखीसराय में 116.22 करोड़ लागत की दो महत्वाकांक्षी पुलों का सीएम ने किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत गुरुवार को लखीसराय वासियों को 116.22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो महत्वाकांक्षी पुलों का सौगात दिया. उन्होंने जनआकांक्षाओं को देखते हुए चिरलंबित मांग लखीसराय एचएस 08 से किऊल के बीच किऊल नदी पर 48.93 करोड़ की लागत से बनेगा उच्चस्तरीय आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ निर्माण तथा किऊल-बंशीपुर रेलवे स्टेशनों के बीच 67.29 करोड़ की लागत से बनेगा आरओबी(रोड ओवर ब्रिज) निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला मंडल, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद, नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार एवं पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव मिहिर कुमार सिंह मौजूद थे. उक्त परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है. उक्त योजनाओं के पूरा हो जाने से सूर्यगढ़ा व चानन क्षेत्र वासियों को आवागमन में सुविधा होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को हाथ जोड़ कर एवं हिलाकर अभिवादन किया.

इसे भी पढ़ें: BJP के बड़े मुस्लिम नेता का दावा, दिल्ली में प्रशासन बनाएगी भाजपा 

The post लखीसराय में CM नीतीश ने बिहार के दूसरे सबसे बड़े म्यूजियम का किया उद्घाटन, 11 फरवरी से होगी आम लोगों की एंट्री appeared first on Naya Vichar.

Spread the love

विनोद झा
संपादक नया विचार

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top