देश प्रेम एवं बलिदानों के कारण ही आज हमें स्वतंत्रता दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ : प्राचार्य
नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर। महाविद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ जगदीश प्रसाद वैशयंत्री ने झंडातोलन किया। झंडातोलन के समय एनएसएस, बीआरबी इकाई के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के बाद प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपना अभिभाषण दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। उन्होंने कहा कि उनके देश प्रेम एवं बलिदानों के कारण ही आज हमें स्वतंत्रता दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह देश सदैव उनका ऋणी रहेगा और उनको ऐसे ही गर्व और सम्मान के साथ याद करता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद आदि को याद किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परंपरा के अनुरूप महाविद्यालय के संस्थापक शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को प्रधानाचार्य के द्वारा आमंत्रित किया गया। झंडातोलन के समय एन एस, एस बी आर बी इकाई के स्वयंसेवक एवं एन सी सी के कैडेट्स मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया। इस अवसर पर स्वयंसेवक आयुष्मान कुमार ने स्वलिखित देशभक्ति कविता का पाठ किया। स्वयंसेवक सुप्रिया कुमारी ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ संगीत प्रस्तुत किया जिससे पूरा परिसर देश भक्ति के भाव से ओत प्रोत हो गया। झंडा तोलन कार्यक्रम के समापन के बाद स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य जब डॉक्टर जगदीश प्रसाद बाय संत्री के द्वारा पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर बालेश्वर राय की पुस्तक ‘इंग्लिश ग्रामर’ का विमोचन किया गया। जिसमें सभी संस्थापक शिक्षक डॉ अब्दुल जब्बार अली, डॉ गोपाल चंद्र गुप्ता, डॉ अरुण कुमार घोष, डॉ कैलाश साहू, प्रो.(डॉ) कृष्ण कुमार सिंह के साथ संस्थापक शिक्षकेतर कर्मी अरुण कुमार गुप्ता, योगेंद्र राय, लाल बहादुर राय, नारायण पोद्दार आनंद, राम नारायण चौरसिया, सत्यनारायण ठाकुर, दंगल कुमार सिंह, रामभरोस शर्मा, चंदेश्वर साहनी, बिंदेश्वर सहनी, रामचंद्र राय, नागेंद्र राय, मोहन कुमार अजीत राम के साथ वर्तमान में कार्यरत शिक्षाक एवं शिक्षकेतर कर्मी करने मौजूद रहें।स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन स्वयंसेवकों ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई उसमें अनमोल, अनिकेत, गोविन्द, रिशु, शिव शंकर, धीरज, नवीन, कंचन, आयुष्मान, सुप्रिया, आंचल, मुश्कान, अंजली, पुष्पांजलि, प्रिया, सिमरन, मनीष आदि रहे।