नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : दो भैंसा की लड़ाई में एक किशोर की मौत हो गई ।यह घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के छकनपुर टोल वार्ड छह की है ।जंहा किशोर साइकिल से रास्ते से होकर गुजर रहा था वंही पर दो भैंसा अचानक लड़ते हुए सड़क पर आ गया लड़ते देख किशोर वन्ही रुककर देंखने लगा तभी अचानक एक भैंसा ने किशोर पर हमला कर दिया जिससे उसे गम्भीर चोटे आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।मृतक किशोर की पहचान छकनटोल वार्ड छह निवासी इंदौर राय के 13 वर्षीय पुत्र रघुवर कुमार के रूप में हुई है ।बताया जाता है कि मृतक किशोर के पिताजी मजदूरी करके अपने तीन बच्चों का परिवार चलाते हैं ।किशोर घर का सबसे छोटा लड़का था ,हालांकि घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होने की बजह से वो पढ़ाई से भी बंचित था और गांव में ही खेतो में मजदूरी करता था ।कल शाम में वो घर के राशन का समान लाने जा रहा था तभी सड़क किनारे दो भैंसा की लड़ाई देंखने लगा तभी एक भैंसा भागते हुए आकर इसपर हमला कर दिया ।भैंसे ने किशोर की पटकर सिंग से उसका पेट फार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।वही सूचना पर पहुंची कल्याणपुर थाने की पुलिस ने किशोर की शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया है ।पोस्मार्टम में शव लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी चंदन कुमार का बताना है कि सूचना मिली थी कि दो भैंसा की लड़ाई देंखने के दौरान भैंसे ने पटकर जख्मी कर दिया जंहा मौके पर मौत हो गई ।
वाइट :चंदन कुमार,पुकिकर्मी
वाइट: मृतक का चाचा