नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर। जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा द्वारा आज आयोजित जनता दरबार में आमजन की समस्याओं को सुना गया। दरबार में बड़ी संख्या में लोग विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों व आवेदनों के साथ उपस्थित हुए।
जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में मुख्यतः राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, दिव्यांगजन कल्याण, परिवहन आदि से जुड़े मामले सामने आए। जिलाधिकारी ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके त्वरित एवं प्राथमिकता-आधारित निष्पादन का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आमजन की समस्याओं का निवारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।