नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बखरी बुजुर्ग वार्ड 02 में गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत स्कूली बच्चों द्वारा एक दर्जन छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बेबी कुमारी ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और मातृभूमि के प्रति सम्मान को बढ़ावा देता है। छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और वृक्षारोपण के प्रति एक आंदोलन का रूप देने के लिए यह पहल की गई है। मौके पर शिक्षक– शिक्षिकाओं में दीपक कुमार, विकास प्रभाकर, वर्षा रानी आदि मौजूद रहे।