नया विचार न्यूज़ दलसिंहसराय। नगर परिषद क्षेत्र के बलान नदी में रविवार की दोपहर स्नान करने गई 5 साल की बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों के काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्ची का नदी में कुछ पता नहीं चला बाद में ग्रामीणों ने एसटीएफआर की टीम को घटना की जानकारी दी जानकारी मिलने पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंची एसटीआरफ की टीम बालन नदी में डूबी बच्ची को खोजने लगे काफी खोजबीन के बात बच्ची नहीं मिलने पर निराश हो कर एसटीआरफ साम होने के कारण टीम वापस चली जाती है।लेकिन बच्ची के परिजन और ग्रामीण नदी में बच्ची को खोजते रहे। लास्ट में करीब रात के 9 बजे के आसपास बच्ची के स्व को नदी से खोज निकालती है। बता दे कि दलसिंहसराय नगर परिषद के चकनवादा वार्ड 6 निवासी मोहम्मद आरिफ की पुत्री रिफाहत उम्र लगभग 5 साल की बताई जाती है। वही दलसिंहसराय शहर के बालन नदी में डूबने से बच्ची की मौत के होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वही इस घटना से आसपास के इलाके में पूरा गम का माहौल छा गया है।