नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : स्थानीय जदयू विधायक सह राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी सोमवार की दोपहर प्रखंड के चिंतामनपुर गांव निवासी राजद नेता राजन प्रसाद सिंह उर्फ राजू सिंह के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजू सिंह के जेष्ठ पुत्र संजीव कुमार की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए सांत्वना दी। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मालूम हो कि उक्त युवक को कतिपय लोगों ने विगत 1 सितंबर की अलसुबह हत्या कर शव को सरैया पुल स्थित एनएच 28 किनारे एक झाड़ी में फेंक दिया था। मृतक परिवार से मिलकर मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है। उनके दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने मृतक के स्वजनों से कहा कि दुख की इस घड़ी में धैर्य एवं साहस से काम लेने की जरूरत है। इसके बाद मंत्री प्रखंड के खालिसपुर निवासी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह के पुत्र शिवम कुमार के निधन पर उनके स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही प्रशासनी नियमानुसार आवश्यक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि शिवम कुमार की करंट लगने से दो दिनों पर पूर्व मौत हो गई थी। मौके पर पूर्व प्रमुख रंजीत पटेल, लालबाबू ईश्वर, संजय कुमार राय, रामलाल झा, परमानंद साह विकास कुमार ठाकुर,उमेश सिंह चंद्रशेखर सिंह,शिव कुमार सिंह,मंतोष कुमार सिंह, मिलन कुमार सिंह,शंभू सिंह राजीव सिंह,सुधीर कुमार सिंह ,अरुण सिंह आदि मौजूद रहे।