Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. बर्फीली हवा की वजह से अब फिर से कनकनी बढ़ गयी है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. मौसम के बदलते तेवर से लोगों के बीमार होने की संभावना बढ़ी रहेगी. तापमान में जिस तरह अचानक उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है उससे लोगों के सेहत पर असर पड़ सकता है. भागलपुर में पछिया हवा के कारण ठंड बढ़ गयी है. तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गयी.
भागलपुर का मौसम
भागलपुरम में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला रहा. पछिया हवा की रफ्तार जिस तरह बढ़ी उससे कनकनी का एहसास फिर एकबार लोगों को हुआ है. शुक्रवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान अहले सुबह पांच डिग्री कम होकर 8.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं दोपहर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा. अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 12 फरवरी तक आसामान में बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान 04-09 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलेगी. दो दिन तक मौसम सर्द बना रहेगा. रात में ठंड और बढ़ी रहेगी.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बढ़ेगी ठंड, अगले 24 घंटे रहें सतर्क, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखेगा प्रभाव
बिहार का मौसम कैसा रहेगा
शुक्रवार को बिहार में सबसे अधिक तापमान गया और औरंगाबाद में 27 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क ही रहेगा. कहीं कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. वहीं मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के क्षेत्रों में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है जिससे मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/cEFD7uUJJ5
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) February 7, 2025
कहीं कोई चेतावनी नहीं है जारी
मिल रही जानकारी के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भी संभावना है. हालांकि बिहार के कुछ जिलों में मध्यम कोहरे का असर दिख सकता है लेकिन कहीं कोई अलर्ट इसे लेकर नहीं है. दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत मिलेगी.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/GVsALLRKcn
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) February 7, 2025
The post Bihar Weather: भागलपुर में कनकनी वाली ठंड ने की वापसी, 5 डिग्री तक गिरा तापमान, जानिए दो दिनों का मौसम… appeared first on Naya Vichar.