नया विचार न्यूज़ सरायरंजन । प्रखंड के नरघोघी गांव स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में 27 सितंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा पांच जिला के विधायक दस जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों एवं अन्य भाजपा के संगठित पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित करेगें। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आयोजित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कालेज के सभागार में डीएम रौशन कुशवाहा,एसपी अरविंद प्रताप सिंह एवं एन आई टी टीम ने जिला एवं प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम,एसपी एवं एन आई टी टीम ने अधिकारियों को की आवश्यक निर्देश दिया। श्री शाह के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों से पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार किया है। बैठक में विधान पार्षद डा. तरूण कुमार, समस्तीपुर दक्षिणी जिलाध्यक्ष शशिधर झा, एसडीओ दीलीप कुमार आदि दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।