Delhi Elections Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है और 69 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. स्त्री उम्मीदवारी की चर्चा करें तो जिनपर हमारी विशेष नजर थी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा होता नजर नहीं आ रहा है. मुख्यमंत्री आतिशी सहित कांग्रेस की अलका लांबा भी पिछड़ रही हैं.
आतिशी और अलका लांबा भी पिछड़ीं
विधानसभा चुनाव में 96 स्त्री उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से सबसे चर्चित चेहरा यानी मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से पीछे चल रही हैं. वहीं इसी सीट से कांग्रेस की नेता अलका लांबा भी पीछे चल रही हैं. कालकाजी सीट से बीजेपी के रमेश विधूड़ी आगे चल रहे हैं, उन्हें अबतक हुए दो राउंड की गिनती में 8807 मत मिले हैं. आतिशी को 7465 वोट मिले हैं, जबकि अलका लांबा को महज 782 वोट मिले हैं. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तान्या सिंह को सिर्फ 32 वोट मिले हैं.
ओखला सीट से अरीबा खान भी पीछे
ओखला सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अरीबा खान भी पीछे चल रही हैं. उन्हें पहले राउंड की गिनती में महज 475 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के मनीष चौधरी 4955 वोट पाकर सबसे आगे चल रहे हैं. इस सीट पर एक और स्त्री उम्मीदवार हैं, रिजवान खातून जिन्हें सिर्फ सात वोट मिले हैं.
वजीरपुर सीट से रागिनी नायक सहित तीन स्त्री उम्मीदवार पिछड़ीं
वजीरपुर विधानसभा सीट से तीन स्त्री उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और तीनों ही पीछे चल रहे हैं. वजीरपुर सीट से आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता आगे चल रहे हैं. बीजेपी की पूनम शर्मा दूसरे स्थान पर हैं और उन्हें 4142 वोट मिले हैं. कांग्रेस की रागिनी नायक को 729 वोट मिले हैं, जबकि गरीब एकता पार्टी की शीला देवी को 23 वोट मिले हैं.
शिखा राय ग्रेटर कैलाश से आगे
अभी तक जो परिणाम सामने आए हैं, उनमें स्त्री उम्मीदवारों में मात्र बीजेपी की शिखा राय ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रही हैं. उन्हें 3 राउंट की गिनती में 11375 वोट मिले हैं. आप के सौरभ भारद्वाज को 8792 वोट मिले हैं और वे दूसरे नंबर पर हैं. इस सीट पर एक और स्त्री उम्मीदवार नियति चौधरी हैं, जो बहुजन समाज पार्टी की हैं उन्हें मात्र 52 वोट मिले हैं.
इसे भी पढ़ें :Elections Results Delhi 2025 : शुरुआती रुझानों में बीजेपी की बल्ले –बल्ले, आप को झटका
Delhi Elections Results : आतिशी, अलका और अरीबा सहित इन 5 स्त्री उम्मीदवारों पर है सबकी नजर
The post Delhi Elections Results : चुनाव परिणामों में स्त्रीएं फिसड्डी, शिखा राय को छोड़कर बाकी सभी प्रत्याशी पिछड़ीं appeared first on Naya Vichar.