चाईबासा. चाईबासा स्थित स्त्री कॉलेज के हिंदी विभाग में शुक्रवार को हिंदी दिवस मनाया गया. प्राचार्या डॉ प्रीति बाला सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए अनुशासन जरूरी बताया. बताया कि जीवन में शिक्षा ही आगे बढ़ने का उत्तम मार्ग है. विभागाध्यक्ष डॉ सुचिता बाड़ा ने छात्राओं को सदा अध्ययन की सलाह दी. विश्व में हिंदी की उपयोगिता और हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग पर बल दिया. छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत :
क्विज और निबंध प्रतियोगिता हुई. क्विज में प्रथम स्थान प्रिया महाराणा, द्वितीय संगीता तिरिया व तृतीय निशा कुंकल रही. प्रोत्साहन पुरस्कार मुक्ता सांवैया को दिया गया. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सुजाता पूर्ति, द्वितीय संगीता तिरिया व तृतीय निशा कुंकल को दिया गया. प्रोत्साहन पुरस्कार बबीता खंडाइत व बबीता बिरवा का चयन किया गया. भाषण में सुजाता पूर्ति प्रथम, सीमा लकड़ा द्वितीय, सलमी लागुरी तृतीय रही. कविता वाचन में सोमारी कुमारी प्रथम, कोदमा जामुदा द्वितीय व मीता पिगुवां तृतीय को पुरस्कार मिला.
देश की संस्कृति की आत्मा है हिंदी : उदय
नोवामुंड़ी. टाटा डीएवी. पब्लिक स्कूल (नोवामुंडी) में शुक्रवार को हिंदी पखवाड़ा मनाया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने हिंदी भाषा के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को विविध कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदर्शित किया. कार्यक्रम छात्रों ने सामूहिक कविता वाचन किया. बाद में छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.हिंदी कविता पाठ, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं में छात्रों ने भाग लिया और हिंदी साहित्य व भाषा की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये. मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह (कॉर्पोरेट संचार समिति, टाटा स्टील नोवामुंडी) ने कहा कि हिंदी भाषा पूरी देश की संस्कृति और एकता की आत्मा है.हिंदी शिक्षिका ने हिंदी को मातृभाषा बताते हुए इसके सम्मान व महत्व पर जोर दिया. कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है जो पूरे हिंदुस्तान को जोड़ती है. संस्कृत शिक्षक ने मातृभाषा के ज्ञान के महत्व को समझाया .
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chaibasa News : शिक्षा से ही विकास संभव: डॉ सुचिता appeared first on Naya Vichar.