मधुबनी.
स्वच्छ हिंदुस्तान अभियान के तहत शुक्रवार को लदनियां प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदियों ने स्वच्छता और लोकतंत्र-दोनों के प्रति नागरिक जिम्मेदारी का संदेश दिया. अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और सामाजिक संगठन संयुक्त रूप से इस पहल में शामिल हुए. अभियान के दौरान नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता रैली भी निकाली गई. रैली में “स्वच्छ गांव, मजबूत लोकतंत्र” और “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. रैली के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि जैसे वह अपने घर और मोहल्ले को स्वच्छ रखते हैं, वैसे ही अपने लोकतंत्र को भी मतदान कर मजबूत बनाये. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता और मतदान दोनों ही नागरिक कर्तव्यों का प्रतीक हैं. स्वच्छता से समाज स्वस्थ बनता है और मतदान से लोकतंत्र सशक्त होता है. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह अपने परिवार और पड़ोसियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान के दिन अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करें.
स्वच्छता के साथ लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर दिया जोर
स्वच्छ हिंदुस्तान अभियान के तहत लोगों को न केवल स्वच्छता का महत्व बताया गया बल्कि लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका पर भी जोर दिया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना को बढ़ाना रहा. अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता और मतदान दोनों ही नागरिक कर्तव्यों का प्रतीक हैं-एक समाज को स्वस्थ रखता है और दूसरा लोकतंत्र को मजबूत बनाता है.
मतदान कर लोकतंत्र को करें मजबूत
अभियान के अंत में उपस्थित लोगों ने स्वच्छता और मतदाता जागरूकता की शपथ ली. जिसमें सभी ने एकस्वर में कहा-“हम न सिर्फ अपने आस-पास को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि हर चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत भी बनाएंगे. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को स्वच्छता और मतदाता जागरूकता से संबंधित शपथ दिलाई गई. उपस्थित जनों ने एकमत होकर कहा कि वह स्वच्छता और मतदान, दोनों अभियानों को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पहले मतदान फिर जलपान का दिया संदेश appeared first on Naya Vichar.