Bihar News: आयकर विभाग के ‘फेसलेस स्कीम असेसमेंट मामले’ में सीबीआई के रडार पर आए वाल्मीकि नगर से निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी दिनेश कुमार अग्रवाल समेत वर्तमान में उपायुक्त के पद पर तैनात IRS अधिकारी, आयकर विभाग के दो इंस्पेक्टर और पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. सीबीआई को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि इन अधिकारियों ने दिनेश अग्रवाल की मदद और मिलीभगत से खूब पैसा कमाया है. बड़ी रकम के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच की भी संभावना है. दिनेश अग्रवाल के खाते में बेहिसाब पैसे का प्रवाह काफी ज्यादा था. सीबीआई जांच में इसका खुलासा हुआ था.
छापेमारी में सीबीआई को मिले कई दस्तावेज
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को दिनेश कुमार समेत अन्य के यहां छापेमारी के दौरान सीबीआई को कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि इस पूरे मामले में अग्रवाल की अहम भूमिका थी. उसने डिप्टी कमिश्नर के साथ मिलकर पूरी योजना को अंजाम दिया था.
तह तक पहुंचने की कोशिश में CBI
सूत्रों के मुताबिक इस फर्जीवाड़े में बड़ी रकम शामिल है. इस साजिश में कई अन्य लोग भी शामिल रहे हैं. उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल सीबीआई की टीम इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
Also Read : पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, बेटी को स्कूल छोड़ लौट रहे पिता को मारी दो गोली
18 जगहों पर की गई थी छापेमारी
बता दें कि सीबीआई ने फेसलेस स्कीम असेसमेंट में हेराफेरी कर लोगों से मोटी रकम वसूली के मामले में दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिमी चंपारण, बेंगलुरु और कोट्टायम समेत 18 जगहों पर छापेमारी की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिमी चंपारण की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिनेश कुमार अग्रवाल के घर और दफ्तर की भी तलाशी ली गई.
Also Read : दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने AAP से लिया बदला? राहुल गांधी के सांसद ने बताया- क्यों पिछड़ी आम आदमी पार्टी
The post Bihar News : CBI के रडार पर आए दिनेश अग्रवाल से ED कर सकती है पूछताछ, IRS अधिकारी और CA भी निशाने पर appeared first on Naya Vichar.