नया विचार समस्तीपुर- : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा सांसद शांभवी ने कहा कि यह सरप्राइजिंग रिजल्ट नहीं है । ये चीज बिल्कुल क्लियर था कि दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार वाली प्रशासन के खिलाफ थी । वो बदलाव चाहती थी । जिस जिस राज्य में एनडीए की प्रशासन है उन उन राज्य में बहुत सारे काम हुए हैं । लेकिन दिल्ली में आप की प्रशासन में लोगों को बेसिक चीज जैसे शुद्ध हवा , पानी , नाली की समस्या से जूझना पड़ रहा था । आप प्रशासन ने अपने शासनकाल में कोई काम नहीं किया । शाम्भवी ने कहा दिल्ली तो बस झांकी है बिहार अभी बाकी है ।बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्विटर के माध्यम से नीतीश प्रशासन पर लाँ एंड ऑर्डर को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि वो बस ट्विटर के नेता बन कर रह गए हैं । विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उपस्थित नहीं रहते हैं । जमीनी स्तर पर भी वो कहीं नजर नहीं आते हैं । शांभवी ने उनके माता-पिता के शासनकाल को दोहराते हुए कहा कि जब वो सत्ता में थे । तब बिहार दंगों में डूब रहा था । संगठित अपराध का बिहार गढ़ बना हुआ था । वहीं अमेरिका के द्वारा अप्रवासी हिंदुस्तानीयों को अमेरिकी सेना के विमान से हिंदुस्तान भेजे जाने को लेकर विपक्ष के हमले के सवाल पर कहा कि विपक्ष भी मानता है कि यह अमेरिकन पॉलिसी है । इंडियन पॉलिसी के हिसाब से इलीगल इमीग्रेशन थे । इलीगल इमीग्रेशन को वापस करने का ट्रेंड हिंदुस्तान का किसी भी देश के साथ क्रूशियल पार्ट है । जो इलीगल इमीग्रेशन है उनको वापस आना होगा । हमारे देश में भी जो इलीगल इमीग्रेशन है उनको वापस भेजा जाता है । यह एक इंटरनेशनल पॉलिसी है । अमेरिका ने आज पहली बार वापस नहीं भेजा है । 2009 से यह वापस आ रहे हैं । हिंदुस्तान तो अपने नागरिक को पूरे रिस्पेक्ट के साथ वापस ले रहा है , लेकिन कुछ ऐसे देश हैं जैसे पाकिस्तान तो अपने सिटीजंस को वापस तक नहीं ले रहा है ।