लखीसराय. बिहार प्रशासन के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम ने शनिवार को जिले के सदर प्रखंड में संचालित डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, बिहरौरा का निरीक्षण किया. मंत्री द्वारा विद्यालय की शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, छात्रावास एवं विद्यालय की साफ-सफाई संबंधी व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से सीधा संवाद किया एवं छात्राओं के साथ पठन-पाठन, भोजन की गुणवत्ता, साफ- सफाई एवं अन्य व्यवस्था पर चर्चा की. मंत्री द्वारा छात्राओं का मैट्रिक परीक्षा उपरांत भविष्य में लक्ष्य निर्धारण हेतु मार्गदर्शन भी किया गया. छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी के लिए आये हुए कई अभिभावक से विद्यालय में छात्राओं को विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली गयी, साथ ही अभिभावक एवं छात्रा दोनों विद्यालय में विभाग द्वारा उपलब्ध सुविधा से काफी प्रसन्न एवं संतुष्ट की बात कही. विद्यालय निरीक्षण के उपरांत मंत्री द्वारा जिले में कार्यरत 92 विकास मित्रों के साथ समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बैठक की गयी. बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित डॉ समग्र सेवा अभियान अंतर्गत शिविर में विकास मित्र द्वारा प्रशासन की विभिन्न कल्याणकारी योजना से वंचित महादलित परिवार के हित के लिए किये गये कार्यों की काफी सराहना की गयी. विकास मित्र को भविष्य में भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व्यक्तियों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया. वहीं डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा विकास मित्र के कार्यों की सराहना की गयी एवं विकास मित्रों को अपने पंचायत, वार्ड में पीछे छूट गये लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया. वहीं डीडीसी सुमित कुमार द्वारा विकास मित्र को महादलित परिवार के विकास में जिला स्तर से हर संभव सहयोग प्राप्त होने का आश्वासन दिया गया. बैठक में डीएम व डीडीसी सहित प्रमंडलीय उप निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं सभी विकास मित्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post एससी-एसटी कल्याण मंत्री ने डॉ आंबेडकर विद्यालय का किया निरीक्षण appeared first on Naya Vichar.