चांदन. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख रविश कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के अलावे सभी पंचायतों के मुखिया व पंचयात समिति सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में पिछले बैठक की कार्रवाही की सम्पुष्टि के उपरांत क़ृषि विभाग, शिक्षा विभाग, जन वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य विभाग, 15वीं वित्त, षष्टम वित्त व पंचम वित्त आयोग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा के अलावे अध्यक्ष के अनुमति पर अन्यान्य विषयों पर चर्चा की गयी. पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सदन में सदस्यों द्वारा उठाये गए सवाल का जवाब देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते जल्द समाधान कराया जायेगा. इस मौके पर बीडीओ अजेश कुमार, सीओ रविकांत कुमार सिंह, बीपीआरओ अवनीश कुमार सिंह, सीडीपीओ वंदना दास, पीओ रामानुज कुमार, बीइओ सुरेश ठाकुर, उप प्रमुख दिनेश प्र सिंह, मुखिया अनिल कुमार, मुखिया गुलटन रजक, पंसस उषा देवी, मनीता देवी, रूबी कुमारी, जागेश्वर दास, इन्द्राणी देवी मुख्य रूप से मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post चांदन में पंसस की बैठक में समस्याओं पर चर्चा appeared first on Naya Vichar.