Viral Video : एक रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर हैरान हैं. जी हां…इस वीडियो में एक खूंखार बाघ जंगली सूअर का शिकार करता नजर आ रहा है. लेकिन अचानक इस स्पोर्ट्स में पानी का दैत्य मगरमच्छ भी शामिल होता वीडियो में दिख रहा है. फिर शिकार और शिकारी के बीच जो जबरदस्त जंग देखने को मिलती है, उसे देख यूजर हैरान रह जा रहे हैं. आप भी देखें आखिर क्या ऐसा खास है वीडियो में.
— PREDATOR VIDS (@Predatorvids) September 25, 2025
हार नहीं मानता बाघ, वीडियो में देखें
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि बाघ अपनी पूरी ताकत से जंगली सूअर पर हमला कर रहा है. हमले से सूअर बेबस नजर आ रहा है क्योंकि बाघ के पंजों और दांतों के सामने उसकी एक नहीं चल रही. शिकार लगभग बाघ के कब्जे में आ ही चुका था कि तभी अचानक एक विशाल मगरमच्छ तेजी से वहां पहुंचता है. उसकी नजर सीधे सूअर पर होती है और वह बाघ से शिकार छीनने का पूरा प्रयास करता है. इसके बाद भी बाघ हार नहीं मानता और सूअर को लेकर तुरंत वहां से दूर हट जाता है. यह पूरा नजारा सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रहा है.
यह भी देखें : Viral Video : पैसे-ज्वैलरी से भरी तिजोरी, सुरक्षा में बैठा कोबरा, कमजोर दिल वाले नहीं देखें ये वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Predatorvids नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. सिर्फ 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
The post Viral Video : जंगली सूअर की गर्दन बाघ में मुंह में, तभी दौड़ा मगरमच्छ, वीडियो कर रहा है हैरान appeared first on Naya Vichar.