दुर्गा पूजा में वेतन मिलने से अधिकारी व कर्मचारियों में दिखी खुशी इंपैक्ट फोटो 27 डालपीएच- 6 प्रतिनिधि,मेदिनीनगर ट्रेजरी के डीडीओ लेवल का सर्वर चालू होने के बाद सैकड़ों कर्मचारी व अधिकारियों को वेतन भुगतान होने से राहत मिली है. 24 व 25 सितंबर को सर्वर डाउन रहने के कारण बिल पास नही होने से परेशानी हो रही थी. इस मामले को नया विचार ने 26 सितंबर को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. इसके बाद शुक्रवार से डीडीओ लेवल का सर्वर आसानी से काम करने लगा. जिससे कारण कर्मचारी व अधिकारी वेतन बनाकर ट्रेजरी को भेज रहे हैं. जिसे कोषागार पदाधिकारी द्वारा पारित किया जा रहा था. है. मालूम हो कि जिले में विभिन्न विभागों में करीब 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत हैं. लेकिन बुधवार दोपहर 12 बजे से ट्रेजरी के डीडीओ लेवल का सर्वर डाउन चल रहा था. जिसके कारण किसी भी कर्मचारी व अधिकारी का वेतन का बिल नहीं बन पा रहा था. मालूम हो कि राज्य प्रशासन ने दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए 25 सितंबर से ही वेतन देने का आदेश दिया है. ताकि लोग त्योहार मना सकें. अमूमन प्रत्येक महीने के एक तारीख से बिल देने का प्रावधान है. लेकिन राज्य प्रशासन के आदेश के बाद 25 सितंबर से हीं ट्रेजरी में बिल देने का आदेश दिया गया है, ताकि लोगों को वेतन दिया जा सके. लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण किसी विभाग का बिल नहीं बन पा रहा था. जिसके कारण सभी कर्मचारी व अधिकारी मायूस दिख रहे हैं. विभाग के अनुसार प्रत्येक महीने करीब 600 बिल विभिन्न विभागों का आता है. किस-किस विभाग में कितने कर्मचारी होते प्रभावित जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधीक्षक के अंतर्गत करीब पांच हजार शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी के अतर्गत 1135 शिक्षक, पुलिस विभाग के करीब 1200 आरक्षी व अधिकारी, आईआरबी के करीब एक हजार जवान, जैप के 1000 जवान, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत करीब 1000 कर्मचारी व डाक्टर, समाज कल्याण विभाग के करीब 5000 सेविका व सहायिका, सिंचाई विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग, कल्याण विभाग, वाणिज्य कर , पीएचईडी, खाद्य आपूर्ति, विभिन्न प्रखंड के अधिकारी व कर्मचारी सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारी व अधिकारी इससे प्रभावित होते.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ट्रेजरी के डीडीओ लेवल का सर्वर चालू, प्रशासनी कर्मचारियों को मिली राहत appeared first on Naya Vichar.