डीसी व एसपी ने शहर के प्रमुख पूजा पंडालों व कोयल नदी तट का किया निरीक्षण फोटो 27 डालपीएच- 5 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू डीसी समीरा एस, एसपी रीष्मा रमेशन,एसडीओ सुलोचना मीना व अन्य अधिकारियों ने शनिवार को शहरी क्षेत्र में भ्रमण किया. इस क्रम में शहर के दुर्गाबाड़ी, साहित्य समाज चौक के जिला केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में बने पूजा पंडाल, हाउसिंग कॉलोनी में श्री सार्वजनिक पूजा पंडाल समिति, रेड़मा चौक के समीप विद्युत कार्यालय में निर्माणधीन पूजा पंडाल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने बिजली आपूर्ति, अग्निशमन उपकरण,भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर पूजा समितियों को निर्देश दिया.साहित्य समाज चौक व हाउसिंग कॉलोनी के पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों को पानी निकासी को लेकर विशेष व्यवस्था करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा शांतिपूर्ण तरीके के संपन्न कराने में सभी का सहयोग जरूरी है. डीसी ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को सभी बड़े पंडालों का भ्रमण कर प्रशासन द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा मानकों की जांच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने को लेकर निर्देश दिया. बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को सहयोग करने को कहा. विसर्जन को ले कोयल नदी तट का भी लिया जायजा पंडालों के निरीक्षण के पूर्व डीसी-एसपी द्वारा कोयल नदी तट पहुंच कर दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर सहायक नगर आयुक्त से जानकरी ली. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ऑन स्पॉट एक स्थानीय गोताखोर के ज़रिए बांस के माध्यम से नदी में पानी की गहराई का अवलोकन किया. डीसी व एसपी ने सहायक नगर आयुक्त से बैरिकेडिंग कराने को लेकर चर्चा की. इसके अलावा स्थानीय गोताखोर व पर्याप्त लाइफ जैकेट्स की उपलब्धता, पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर बल दिया. दोनों अधिकारियों ने मूर्ति विसर्जन चिह्नित जगह पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मौके पर सदर बीडीओ-सीओ,सहायक नगर आयुक्त,शहर थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पेयजल व साफ-सफाई को लेकर पूजा समितियों कोे निर्देश appeared first on Naya Vichar.