आइजी ने तीनों जिले के एसपी के साथ की बैठक, दिये निर्देश प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू प्रक्षेत्र के आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने शनिवार को पलामू, गढ़वा व लातेहार के एसपी के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर तीनों एसपी से जानकारी ली गयी. बताया कि जितने भी पुराने केस हैं. उनकी अद्यतन जानकारी ली गयी. तीनों जिले में किन-किन पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला है. उसके बारे में भी चर्चा की गयी. नक्सल अभियान को लेकर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि पलामू प्रमंडल में 126 के तहत 3262 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. जिसमें पलामू में 1273, गढ़वा में 1118 व लातेहार में 871 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. पलामू में 95 लाइसेंसी व 585 गैर लाइसेंसी, गढ़वा में 28 लाइसेंसी व 701 गैर लाइसेंसी जबकि लातेहार में 86 लाइसेंसी व 65 गैर लाइसेंसी दुर्गा-पूजा पंडाल हैं. मौके पर पलामू एसपी रिषमा रमेशन, गढ़वा व लातेहार के एसपी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 3262 लोगों के खिलाफ 126 के तहत की गयी है कार्रवाई appeared first on Naya Vichar.