जोगबनी. दुर्गापूजा को लेकर जोगबनी बाजार नेपाल से आने वाले ग्राहकों से गुलजार रहती है. त्योहार के दौरान काफी संख्या में लोगों के आने से बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है. इस जाम से निजात दिलाने को लेकर जोगबनी नगर प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों का रूट परिवर्तित किया गया व बाजार में दस बजे के बाद ठेला व बड़ी गाड़ियों की नो इंट्री की गयी. लेकिन प्रशासन खुद के बनाये गए नियमों को अमली जामा पहनाने में विफल रही है. स्थिति यह है कि मुख्य बाजार में चारपहिया, सिटी रिक्शा, ऑटो, रिक्शा व यहां तक कि यात्री बस सहित अन्य वाहनों के आवागमन से दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है. हालांकि नप की ओर यह निर्देशित था कि बथनाहा की ओर से आने वाले वाहनों को नेताजी चौक से खजूर बड़ी होकर बॉर्डर तक जाना होगा. वहीं नेपाल से आने वाले वाहनों के लिये ललित पथ, चाणक्य चौक, इस्लामपुर होते हुए थाना के पीछे से होकर मुख्य मार्ग तक जाने का रूट निर्धारित किया गया था. लेकिन नप के उक्त निर्देश के बावजूद वाहन चालक अब भी मनमानी ढंग से मुख्य बाजार होकर ही गुजर रहे हैं, जिससे भीड़ भाड़ व दुर्गा पूजा को लेकर खरीदारी के बीच लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ हीं नप व पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए नियम को पालन करवाने हेतु नहीं कोई पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गयी है व ना हीं किसी भी नप कर्मी की. पूजा के समय शासन व प्रशासन द्वारा बरती जा रही यह घोर उदासीनता है. वही स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से दुर्गा पूजा तक मुख्य बाजार में वाहनों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जोगबनी बाजार में रोज लगता है जाम appeared first on Naya Vichar.