Darbhanga News: दरभंगा. युवाओं में रचनात्मक, समस्या समाधान और आत्मनिर्भरता के विकास के लिए विकसित हिंदुस्तान बिल्डथाॅन 2025 का आयोजन किया जायेगा. इसका शुभारंभ हिंदुस्तान प्रशासन के शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया है. इसमें राज्य के सभी मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवाचार गतिविधियों के लिए 12 अक्तूबर तक मेंटरशिप प्रदान किया जाएगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के पत्र के आलोक में प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के वीडियो संजय कुमार ने इस संदर्भ में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने विकसित हिंदुस्तान बिल्डकॉन 2025 के आयोजन तैयारी के संबंध में शेड्यूल जारी किया है.
विकसित हिंदुस्तान बिल्डथाॅन का शेड्यूल
शेड्यूल के मुताबिक प्रधानमंत्री द्वारा विज्ञान भवन में 400 छात्रों के साथ राष्ट्रीय लाइव बिल फोन का उद्घाटन 13 अक्टूबर को किया जाएगा. देशभर में एक करोड़ छात्रों द्वारा एक साथ नवाचार संबंधी परियोजना-प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा. विल्डथाॅन के पोर्टल पर स्कूलों द्वारा प्रविष्टियां (फोटो एवं वीडियो) 14 से 31 अक्तूबर तक अपलोड किया जा सकेगा. विशेषज्ञों के एक पैनल प्रविष्टियों का मूल्यांकन नवंबर 2025 में करेंगे. वही शीर्ष 10 हजार विजेताओं की घोषणा और शीर्ष विद्यालयों को कॉर्पोरेट द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए दिसंबर 2025 में गोद लिए जाएंगे.
वोकक और लोकल, आत्मनिर्भर हिंदुस्तान, स्वदेशी और समृद्ध हिंदुस्तान विषय पर विद्यार्थी करेंगे नवाचार
दरभंगा. विकसित हिंदुस्तान बिल्डकॉन 2025 में जिले के सभी मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छठी से 12वीं कक्षा के छात्र- छात्राओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इनोवेशन बिल्डथॅन का विषय लोकल फाॅर लोकल, आत्मनिर्भर हिंदुस्तान, स्वदेशी और समृद्ध हिंदुस्तान है. इस विषय पर विद्यार्थियों द्वारा नवाचार की कल्पना, डिजाइन और प्रोटोटाइप को विकसित किया जाएगा. इसमें अपनी कक्षा के सभी प्रशासनी, प्रशासनी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में 5 से 7 छात्रों की टीम विकसित हिंदुस्तान बिल्डकॉन विषय पर आधारित समस्या की पहचान एवं इसके समाधान से संबंधित परियोजना-प्रोजेक्ट तैयार करेगा. एक स्कूल से एक से ज्यादा टीम भाग ले सकती है. राष्ट्रीय पोर्टल पर स्कूल कुमार दर्शन देने के लिए शिक्षण संस्थान, हैंडबुक, टूल किट और सहायक वीडियो उपलब्ध कराया जाएगा तथा परियोजना बनाने के लिए मेंटरशिप सहायता इनक्यूबेशन सेंटर, सेंटर फॉर चेंज नेटवर्क, उच्च शिक्षा संस्थान और कारपोरेट और मैटर के द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga News: युवाओं में रचनात्मक, समस्या समाधान व आत्मनिर्भरता का किया जायेगा विकास appeared first on Naya Vichar.