नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के वार्ड-13 में नवनिर्मित महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलशयात्रा में 351 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। कलश शोभा यात्रा को यज्ञ स्थल से शुरू कर वार्ड 12 स्थित महावीर मंदिर,पंचायत भवन ,कुम्हिरा टोला होते हुए गाजे –बैंड बाजे के साथ भ्रमण कराया गया।इसके बाद प्राथमिक विद्यालय हरसिंगपुर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया।कलश में जल भरने के बाद कलश को यज्ञ स्थल पर लाकर स्थापित किया गया ।विदित हो कि आगामी रविवार को श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जाएगा एवं सोमवार को महादेव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना कराई जाएगी। साथ ही सोमवार से ही अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। मौके पर मुखिया नवीन कुमार सिंह, उप मुखिया सुजीत सिंह, दीपक सिंह, पप्पू सिंह, मनोरंजन सिंह, प्रवीण सिंह, ललित सिंह, विनोद सिंह, बलवंत सिंह राठौर,राकेश सिंह, बृजनंदन सिंह, रामविलास सिंह, रघुवंश सिंह, विपिन सिंह, अवधेश सिंह, मनीष सिंह, विजय कुमार सिंह,नरेश राय,सोहन रजक समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।