MP Big Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में विजयादशमी की खुशी मातम में बदल गई. गुरुवार को दुर्गा माता की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट गई. हादसे में कम से कम 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इंदौर के ग्रामीण रेंज के आईजी अनुराग ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब पंधाना क्षेत्र में दुर्गा देवी की मूर्तियों को विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई और उसपर श्रद्धालु भी सवार थे. उन्होंने बताया कि अब तक तालाब से 10 श्रद्धालुओं के शव निकाले जा चुके हैं. मृतकों में नाबालिग शिशु शामिल हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने कहा “ट्रॉली पलटने से 14 लोग डूब गए, 10 शव बरामद किए गए हैं. गोताखोरों और SDRF की टीम लगातार तलाशी और बचाव अभियान चला रही है.
#WATCH | खंडवा, मध्य प्रदेश: खंडवा SP मनोज कुमार राय ने कहा, “…ट्रॉली पलटने से 14 लोग डूब गए, 10 शव बरामद किए गए हैं…गोताखोरों और SDRF की टीम द्वारा तलाशी और बचाव अभियान जारी है।” https://t.co/I7QaEoXXAA pic.twitter.com/nlSGUdxCkc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2025
ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे करीब 30 श्रद्धालु
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर करीब 30 श्रद्धालु दुर्गा माता की मूर्तियों को तालाब में विसर्जित करने जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है. इस बीच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी जुगतावत ने बताया कि हादसे में घायल तीन लोगों को तालाब से बाहर निकाल कर खंडवा के जिला चिकित्सालय भेजा गया है. चश्मदीदों ने बताया कि इस वाहन के तालाब में गिरते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और लोग अपने स्वजनों की तलाश में बदहवास देखे गए. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और इनमें से कई लोगों ने बचाव अभियान में मदद की.
सीएम मोहन यादव ने जताया शोक, की मुआवजे की घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरा शोक जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शोक जाहिर करते हुए लिखा “खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है.”
खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 2, 2025
राहत और बचाव कार्य जारी
खंडवा के जामली गांव में दुर्गा विसर्जन समारोह के दौरान हुई दुर्घटना में खोज और बचाव अभियान जारी है. खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने कहा “आज जामली गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, यहां राजगढ़ गांव के युवाओं का एक दल माता जी के विसर्जन के लिए आया था. अतिउत्साह में वे तालाब के काफी अंदर चले गए. दुर्भाग्य से ट्रॉली पलट गई और कई युवा डूब गए. कई लोगों को बचाने की कोशिश की गई लेकिन लगभग 11 लोग लापता हैं, 10 शव बरामद किए गए हैं. एक व्यक्ति की तलाश जारी है. प्रशासन और प्रशासन प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करेंगे.
The post MP Big Accident: मध्य प्रदेश में तालाब में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 10 श्रद्धालुओं की मौत, मातम में बदली दशहरा की खुशी appeared first on Naya Vichar.