फोटो-1-विरोध करते कांग्रेस के नेता. प्रतिनिधि, अररिया अररिया के पूर्व विधायक सह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर के निर्देश पर शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम अररिया में कांग्रेसी नेताओं ने अमेरिका की तानाशाही और अमानवीय व्यवहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अवेश यासीन ने की. मौके पर सभी मौजूद कांग्रेसी नेता हाथों में तख्ती लिये अमेरिका के विरोध नारा लगा रहे थे. मौके पर अवेश यासीन ने कहा कि हथकड़ियों में हिंदुस्तान नहीं सहेगा ये अपमान. हर हिंदुस्तानी का स्वाभिमान यही है. न्याय दो जंजीर से ये नारे लगाते दिखे कांग्रेस के नेता तख्ती पर ये नारे लिखे थे. जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर ने कहा कि अमेरिका दादागिरी कर हिंदुस्तानीयों का अपमान कर रही है. इतना ही हिन्दुस्तानी के साथ अमानवीय व जानवरों के जैसा व्यवहार किया जा रहा है. जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी प्रशासन अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को एक ओर अपना मित्र कहते हैं. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तानीय के हाथों में हथकड़ी व पांवों में जंजीर से जकड़ कर हिंदुस्तान भेजा जा रहा है. मोदी प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. अवेश यासीन ने बताया कि 205 हिंदुस्तानीयों को हिंदुस्तान वापस भेज चुकी है. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अमेरिका के इस अमानवीय हरकत की घोर निंदा करती है. मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खालिद हुसैन, चंगेज अंसारी,पवन काश्यप, उमानंद मंडल, अलीम उद्दीन, मोहन जायसवाल, अफसाना हसन, पंचम ठाकुर, सहदेव ठाकुर, आबिद अंसारी, मो आमिर, अशरफ हुसैन, विनोद यादव, तनवीर आलम सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अमेरिका हिंदुस्तानीयों के साथ कर हा है अमानवीय व्यवहार appeared first on Naya Vichar.