Bokaro News : बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के रेल फाटक के पास मोबाइल छिनतई करनेवाला सिजुआ निवासी समीर अंसारी को बालीडीह पुलिस ने जाल बिछा कर पकड़ लिया. युवक के पास से छिनतई किया गया एक मोबाइल बरामद किया गया. इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दो अक्तूबर को बालीडीह थाना क्षेत्र के सिवनडीह गौसनगर निवासी सुलेमान हुसैन से रेलवे फाटक के पास मोबाइल छिनतई हो गयी थी. इस संबंध में बालीडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद बालीडीह पुलिस ने रविवार को अभियुक्त को छिनतई के मोबाइल के साथ उसके आवास से दबोच लिया. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज
चास की रहनेवाली एक स्त्री ने चास थाना में रविवार को अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा है कि एक अक्तूबर को उनकी 16 वर्षीया पुत्री का अपहरण चास में रहनेवाला एक युवक ने कर लिया. पुत्री को लगातार खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं नहीं मिल रही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro News : मोबाइल छिनतई करनेवाला धराया, गया जेल appeared first on Naya Vichar.