थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. गंभीर रूप से घायल एक पक्ष के शिक्षक अरुण यादव, संगीता देवी व रवींद्र कुमार का इलाज एसएनएमएमसीएच धनबाद में तथा दूसरे पक्ष के विदेशी यादव, केदार यादव व किशुन महतो का इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह में चल रहा है.
पहले पक्ष से सेविका ने 26 लोगों पर लगाया आरोप
पहले पक्ष से शिक्षक अरुण यादव की पत्नी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रीना देवी ने मारपीट कर घर में लूटपाट करने के मामले में अपने ही गोतिया के 26 लोगों विदेशी यादव, मुकेश यादव, सुजीत यादव, अजीत यादव, वीरेंद्र यादव, सकलदेव यादव, सिकंदर यादव, किशुन महतो, मोहन यादव, महेश यादव, रूपलाल यादव, प्रयाग यादव, बालेश्वर यादव, जमुना यादव, मदन यादव, पूना यादव, राजदेव यादव, विमुल कुमार, सुरेन्द्र यादव, जागेश्वर यादव, सुनीता देवी, कांति देवी, मदनी देवी, रूनवा देवी, वैजयंती देवी व केदार यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाना पर लगाया अनदेखी का आरोप
पहले पक्ष की प्रार्थी रीना देवी ने आवेदन में कहा है कि उसके पति अरुण यादव बीते चार अक्तूबर की सुबह सात बजे अपने घर से तैयार होकर स्कूल झांझ जा रहे थे. इसी बीच उक्त सभी लोग लाठी, टांगी व तलवार से लैस होकर आये और उसके घर में घुस गये. वे लोग उनके पति अरुण यादव की बेरहमी से पिटाई करने लगे. इससे उसके पति का सर फट गया. इससे खून बहने लगा. पति को बचाने जाने पर लोगों ने गलत नीयत से मेरे साथ भी मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया. शोर सुनकर आये लोगों ने किसी तरह दोनों की जान बचायी. कहा है कि पहली घटना में तीन अक्तूबर को भी उक्त सभी लोग घर में घुसकर सामान को लूटकर ले गये थे. थाने में आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. कार्रवाई हुई रहती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती.
दूसरे पक्ष 17 लोगों को किया आरोपित
दूसरे पक्ष से घायल विदेशी यादव की पत्नी गीता देवी ने अपने ही गोतिया शिक्षक अरुण यादव व उनकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी, मुरली यादव, पिंटू यादव, रवींद्र यादव, नन्हकी देवी, अनिता देवी, संजना देवी, मालती देवी, संगीता देवी, आनंद यादव, अंशु यादव, अमित यादव, सुमित यादव, सुमन यादव, चमरू महतो, दशरथ महतो समेत 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गीता देवी ने कहा है कि वह बीते चार अक्तूबर की सुबह लगभग सात बजे अपने घर से शौच के लिए उत्तर दिशा की ओर जा रही थी. रास्ते में पूर्व से घात लगाकर बैठे अरुण यादव, मुरली यादव, पिंटू यादव, रवींद्र, दशरथ महतो सब्बल, छड, टांगी, लाठी डंडा से लैस होकर बैठे थे. इस बीच उक्त सभी ने उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया ओर दुर्व्यवहार किया. थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :जटाडीह में रास्ता के विवाद में दो पक्ष भिड़े, एक दर्जन घायल appeared first on Naya Vichar.