Rourkela News : कोइड़ा थाना अंतर्गत डेंगुला गांव में शनिवार की रात एक स्त्री की उसके पति ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार डेंगुला निवासी गगन देहुरी और उसकी पत्नी मीता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर पति ने पत्नी की लाठी से पिटाई कर दी. जिससे वह गिर पड़ी. पता चलने पर परिजन उसे कोइड़ा अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही कोइड़ा पुलिस रविवार की सुबह अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गगन देहुरी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. राउरकेला की वैज्ञानिक टीम ने आकर आसपास के हालात की जांच की. पुलिस के सामने सच कबूलने के बाद कोइड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को कोर्ट चालान किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पति ने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला appeared first on Naya Vichar.