Dhanbad News: बस्ताकोला टीओपी में घुस कर हवलदार ललित यादव की पिटाई तथा तोड़फोड़ मामले में मामले में झरिया पुलिस ने चार स्त्री समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने इंडस्ट्री पहाड़ी, राइज एरिया व गोरखपुरिया कैंप कॉलोनी में शनिवार की रात ताबड़तोड़ छापेमारी की. पुलिस ने सागर भुइयां, आकाश पासवान, राजा पासवान, नरेश भुइयां, अखिलेश यादव, रामप्रवेश यादव, अनीता देवी, सरस्वती देवी, गौरी कुमारी उर्फ सुमन व गायत्री देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, हवलदार ललित यादव की शिकायत पर झरिया थाना में कांड संख्या 266/25, बीएनएस, संपत्ति नुकसान अधिनियम, मारपीट, प्रशासनी काम में बाधा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामले में 15 नामजद व 29 अज्ञात आरोपी बनाये गये हैं. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है.
शनिवार की शाम हुई थी घटना
विदित हो कि शनिवार को बस्ताकोला में पति-पत्नी और वो के बीच विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. बस्ताकोला टीओपी के हवलदार ने एक युवक को पकड़ कर टीओपी लाने का प्रयास किया था. इससे गुस्साये करीब डेढ़ सौ की संख्या में लोगों ने बस्ताकोला टीओपी पर हमला कर दिया था. टीओपी में तोड़फोड़ करते हुए हवलदार ललित यादव व उनके पुत्र की पिटाई कर दी थी.
झरिया विधायक ने की घटना की निंदा
झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि बस्ताकोला की घटना कड़ी निंदा की है. प्रशासन घटना की जांच तथा कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि मामले में निर्दोष को भी परेशान किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि जल्द एसएसपी से मिलकर घटना की जांच की मांग करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: टीओपी में घुसकर हवलदार से मारपीट व तोड़फोड़ मामले में चार स्त्री समेत 10 आरोपी गये जेल appeared first on Naya Vichar.