मनिहारी मनिहारी थाना पुलिस ने गांधीटोला से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित गोविंद पासवान पर मारपीट का आरोप है. हत्या के प्रयास का आरोप लगा है. शराब के नशा में था. इस घटना में रामबली पासवान, मनिकांत चौधरी व तारा देवी घायल है. रामबली व मनिकांत की स्थिति गंभीर है. उसे मनिहारी अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. दूसरे मामले में एक व्यक्ति अमित कुमार को अवधपुर से गिरफ्तार किया गया. शराब के नशा में हल्ला-गुल्ला करने का आरोप है. मनिहारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मौके पर एएसआई सुभाष चौधरी, एएसआई विजय कुमार शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मनिहारी पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.