– जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया – चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कटिहार आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदुस्तान निर्वाचन आयोग ने सोमवार अधिसूचना जारी कर दी है. कटिहार जिले के सात विधानसभा सीट के लिए द्वितीय व अंतिम चरण के तहत 11 नवम्बर को मतदान कराया जायेगा. स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सोमवार की शाम में समाहरणालय के एनआईसी सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी. डीएम ने पत्रकारों को बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना के दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयारी में जुट गयी है. डीएम ने बताया कि कटिहार जिले के सात विधानसभा सीट पर द्वितीय चरण के तहत मतदान कराया जायेगा. द्वितीय चरण के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी तथा उसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गयी है. जबकि मतदान 11 नवंबर को कराया जायेगा एवं 14 नवंबर को मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि चुनावी अधिसूचना के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. साथ ही पूरे जिले में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदर्श आचार संहिता से संबंधित निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करायी जायेगी. इसके लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में स्थायी समिति भी गठित कर दी गयी है. साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता के क्रियान्वयन के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, उड़न दस्ता, स्थिर निगरानी दल, लेखांकन दल के साथ सेक्टर दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है. डीएम ने बताया कि आसन्न विधानसभा चुनाव के तहत कटिहार जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 2074471 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 1091023 पुरुष मतदाता है. जबकि 983415 स्त्री मतदाताओं की संख्या है. अन्य मतदाताओं की संख्या 33 है. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 2542 मतदान केंद्र बनाये गये है. डीएम ने यह भी बताया कि 10 से 12 मतदान केंद्र को संबद्ध करते हुए कुल 270 सेक्टर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, अपर समाहर्ता बिनोद कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान उपस्थित थे. विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी नामित डीएम ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि सभी सात विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी को अधिसूचित कर दिया गया है. नामांकन पत्र अभ्यर्थी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि कटिहार विधानसभा के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी निर्वाची पदाधिकारी होंगे. जबकि कदवा विधानसभा क्षेत्र के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता बारसोई प्रियंका कुमारी निर्वाची पदाधिकारी होंगे. इसी तरह बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी आकांक्षा आनंद बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी होंगे. जबकि उप विकास आयुक्त अमित कुमार प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी होंगे. अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी त्रिलोकी नाथ सिंह मनिहारी विधानसभा क्षेत्र एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता कटिहार शशांक वर्णवाल बरारी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी होंगे. अपर समाहर्ता विनोद कुमार कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी होंगे. पैम्पलेट, पोस्टर के मुद्रण पर नियंत्रण डीएम ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति निर्वाचन पैम्पलेट, पोस्टरो इत्यादि के मुद्रण नहीं करेगा या प्रकाशित नहीं करायेगा. जिसपर उसके मुद्रक या प्रकाशक का नाम और पता नहीं लिखा हो. चुनाव अभियान के दौरान कोई भी नेतृत्वक दल या प्रत्याशी अपने अनुयायियों को झंडा लगाने, बैनर लटकाने, पोस्टर चिपकाने, नारा स्लोगन आदि के लिए किसी व्यक्ति के भूमि, भवन, सम्पति आदि का प्रयोग बिना उसके लिखित अनुमति के नहीं करेगें. सार्वजनिक भवनों, दीवारो पर पोस्टर चिपकाने, नारे लिखने, प्रतीकों को पेंटिंग आदि कर विरूपित करने में लगे नेतृत्वक दल, संघ, निकाय अथवा प्रत्याशी या उनके कार्यकर्ता, समर्थक के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायगी. बिहार सम्पति विरूपण अधिनियम 1985 के अनुपालन के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व नगर आयुक्त को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. आदर्श आचार संहिता आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए जिला स्तर पर आदर्श आचार संहिता कोषांग क्रियाशील है. आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये उड़नदस्ता दल तथा स्टेटिक निगरानी दल का गठन किया गया है. जिनके द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रचार सभा आदि की निगरानी की जायेगी. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन से संबंधित आयोग से प्राप्त भिन्न दिशा-निर्देश सभी.नेतृत्वक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसका अनुपालन अनिवार्य होगा. लाउड स्पीकर का प्रयोग सभी नेतृत्वक दल, प्रत्याशी और उनके कार्यकर्त्ता या समर्थक अपने चुनाव अभियान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग करते है. हिंदुस्तान निर्वाचन आयोग द्वारा उनके उपयोग पर 10:00 बजे रात्रि से 06:00 बजे सुबह तक प्रतिबंध लगाया गया है. किसी भी रूप में लाउडस्पीकर के उपयोग के पूर्व उसकी अनुमति संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी से प्राप्त कर लेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी उनके आवेदन पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत अनुमति प्रदान करेंगे. बगैर सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के बिना उपयोग किये जा रहे लाउडस्पीकर और उससे संबंधित यंत्रो को जब्त कर लिया जायेगा. सीमावर्ती क्षेत्र व नदी में पर रहेगी चौकसी डीएम ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि स्वतंत्र, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कटिहार जिले से लगने वाले सीमाओं पर कड़ी चौकसी की जा रही है. सीमावर्ती राज्यों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय भी किया गया है. नदी में भी पेट्रोलिंग करने की व्यवस्था की गयी है. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हर हाल में चुनाव भयमुक्त वातावरण में कराया जायेगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. साथ ही हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए कई स्तर पर तैयारी की गयी है. चुनावी कार्यक्रम अधिसूचना की तिथि: 13 अक्तूबर 2025 नामांकन की अंतिम तिथि: 20 अक्तूबर 2025 संवीक्षा की तिथि: 21 अक्तूबर 2025 नाम वापसी की अंतिम तिथि: 23 अक्तूबर 2025 मतदान की तिथि: 11 नवम्बर 2025 मतगणना की तिथि: 14 नवम्बर 2025 निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति: 16 नवम्बर 2025 आंकड़ों में मतदाताओं की स्थिति ————————– विधानसभा क्षेत्र-पुरुष-स्त्री-अन्य-कुल मतदाता ——————— ——— ——— ——- कटिहार (63)-135231-125767-03- 261001 कदवा (64)- 148455-131237- 00- 279692 बलरामपुर (65)-183985-163448-01-347434 प्राणपुर (66)-165165- 147319-04- 312488 मनिहारी (67)-157128-139253-13- 296394 बरारी (68)-147243- 131659- 05- 278907 कोढ़ा (69)- 153816-144732- 07- 298555 —————– ———— —– ————– कुल- 1091023- 983415- 33- 2074471
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्वतंत्र, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध: डीएम appeared first on Naya Vichar.