अमरपुर. शहर के लालकोठी के समीप दबंगो ने एक बाइक चालक को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी मोगलानीचक गांव निवासी चंडिका प्रसाद का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. इलाजरत जख्मी ने बताया कि वह रविवार की रात बाइक लेकर अमरपुर बाजार खरीदारी करने गया था. जहां से वापसी के दौरान महमदपुर लाल कोठी के समीप महमदपुर निवासी बंटी यादव तथा छंगुरी यादव जबरन उनका रास्ता रोक लिया व गाली -गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान बंटी यादव ने उनके जेब में रखे 15 सौ रुपये छिन लिया एवं छंगुरी यादव उनके गले से दो भर की चांदी की चेन छिन लिया. जख्मी ने थाना में भी लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दबंगों ने की बाइक चालक से मारपीट कर छिनतई appeared first on Naya Vichar.