संवाददाता, देवघर : बाबानगरी में सोमवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान बाबा मंदिर में अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब रूस से तीन श्रद्धालु ने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे. जानकारी के अनुसार, तीनों विदेशी श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर बाबा की पूजा करने की इच्छा जतायी. उन्होंने सनातन धर्म के रीति-रिवाजों को समझने के बाद स्वयं धोती और जनेऊ धारण करने की इच्छा व्यक्त की. इसके बाद मंदिर के पुरोहितों ने वैदिक परंपरा के अनुसार उनका संकल्प कराकर विधिवत पूजा-अर्चना करायी. पूजा के दौरान विदेशी श्रद्धालु हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगाते हुए हिंदुस्तानीय संस्कृति में पूरी तरह रमे नजर आये. उन्हें देखने के लिए बाबा मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जुट गयी तथा लोग उन्हें कैमरे में कैद कर रहे थे. मंदिर के पुजारियों ने बताया कि यह दृश्य इस बात का प्रतीक है कि बाबा बैद्यनाथ की महिमा सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि विदेशों तक गूंज रही है.
60 हजार भक्तों ने किया जलार्पण
बाबा मंदिर में सोमवार को खास तिथि का असर दिखा. सुबह से आम से लेकर खास कतार तक भक्तों का तांता लगा रहा. आम कतार में तीन तो कूपन वाली कतार से भी एक से सवा घंटे में दर्शन हो रहा था. वहीं शुभ तिथि होने के कारण बाबा मंदिर आये भक्तों ने बड़ी संख्या में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये. इसे सबसे अधिक मुंडन, रुद्राभिषक व गठबंधन कराने वाले भक्तों की संख्या अधिक रही. मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार, करीब पांच सौ मुंडन व चार सौ से अधिक गठबंधन कराये गये. इस तरह मंदिर का पट बंद होने तक करीब साठ हजार भक्तों ने जलार्पण किया. इसमें 5740 भक्तों ने कूपन लेकर प्रशासनिक भवन के रास्ते गर्भ में प्रवेश किये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar News : रूस से तीन श्रद्धालु पहुंचे बाबाधाम, बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर अपनाया सनातन धर्म appeared first on Naya Vichar.