मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला स्थित पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के आवासीय परिसर से सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान की शुरुआत की. हस्ताक्षर अभियान में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी भी शामिल हुए. बतााय कि 15 दिवसीय अभियान पंचायतों से लेकर शहरी वार्डों तक चलेगा, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर करायेंगे. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, हम उसे पूरी ईमानदारी से निभायेंगे. इस अभियान को हम जन-जन तक पहुंचाया जायेगा, साथ ही अपने वोट की रक्षा करेंगे. पूर्व सांसद ने कहा कि देश और राज्य के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है. राहुल गांधी बिना किसी भेदभाव के देश की सेवा कर रहे है. बिहार चुनाव इसका प्रमाण देगा. संथाल परगना में यह अभियान वरदान साबित होगा. कांग्रेस का यह अभियान भाजपा द्वारा चुनाव आयोग की मदद से मतदाता सूची में हेराफेरी और फर्जी वोट जोड़ने के आरोपों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया है. झारखंड में यह अभियान ग्राम स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों तक चलाया जायेगा, जहां कार्यकर्ता जनता से सीधे संपर्क कर वोट चोरी की सच्चाई से सभी को अवगत करायेंगे. डॉ. बेला प्रसाद ने कहा कि यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प है. हम सबको इसके लिए आगे आना होगा. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि राहुल गांधी की मेहनत रंग लायेगी. हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस अभियान को बूथ स्तर तक ले जायें और ईमानदारी से जनता को सच्चाई बतायें. मौके पर प्रदेश सचिव शबाना खातून, फैयाज केसर, शहजादा अनवर, प्रणव वर्मा, अवधेश प्रजापति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar news : कांग्रेस ने वोट चोर, गद्दी छोड़ नारे के साथ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की appeared first on Naya Vichar.