खैरा. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़े पैमाने पर पदाधिकारी का तबादला किया गया है. इसी कड़ी में खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी का भी ट्रांसफर किया गया है. दरअसल खैरा में पदस्थापित निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती का तबादला शेखपुरा किया गया है. शेखपुरा में चंदन कुमार चक्रवर्ती को कार्यपालक पदाधिकारी बनाकर भेजा गया है. जबकि उनकी जगह शेखर सुमन को खैरा का नया प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. बताते चलें कि इससे पहले शेखर सुमन भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post खैरा बीडीओ का हुआ तबादला, शेखर सुमन बने नये बीडीओ appeared first on Naya Vichar.