– प्रभारी कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी की टीएमबीयू में 24 व 25 सितंबर को दो छात्र संगठनों के बीच हुए मारपीट के बाद विवि प्रशासन ने परीक्षा विभाग में चार उप परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया है. उन्हें छात्र-छात्राओं से जुड़े शैक्षणिक दस्तावेज, डिग्री, प्रोविजनल, रजिस्ट्रेशन, माइग्रेशन, वेरिफिकेशन, पेंडिंग रिजल्ट सहित विभिन्न कार्य की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पीजी अंगिका विभाग के डॉ गौतम कुमार को पेंडिंग शाखा, पीजी गांधी विचार विभाग के डॉ मनोज कुमार दास को औपबंधिक, टेस्टोमोनियल, अंकपत्र व डिग्री की का उप परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया है. पीजी केमिस्ट्री विभाग के शिक्षक डॉ बद्रीनाथ झा को पंजीयन, प्रोविजन एवं परीक्षा बोर्ड व पीजी उर्दू विभाग के डॉ सरफराज अहमद को वेरिफिकेशन एवं विभिन्न कार्य के लिए उप परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. प्रभारी कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को अधिसूचना जारी की है. पत्र में शिक्षकों से कहा गया कि मंगलवार तक प्रतिनियुक्त विभाग सह कार्यालय में अनिवार्य रूप से योगदान दें. इसकी जानकारी रजिस्ट्रार कार्यालय को उपलब्ध कराएं. बता दें कि सितंबर के 15 से 25 तारीख तक टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में प्रोविजनल, डिग्री, अंकपत्र, माइग्रेशन आदि लेने के लिए छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ जुट रही थी. बताया जा रहा है कि आवेदन करने पर भी छात्र-छात्राओं को समय से दस्तावेज नहीं मिल पा रहा था. आराेप लग रहा था कि परीक्षा विभाग में पिक एंड चूज आवेदन का ही प्रोविजनल, डिग्री सहित अन्य दस्तावेज तैयार किया जा रहा था. परीक्षा विभाग में दलाल की सक्रियता बढ़ गयी थी. इस बाबत एबीवीपी व छात्र राजद ने एक-दूसरे पर दलाली करने का आरोप लगाया था. इसे लेकर विवाद इतना बढ़ा कि 24 सितंबर को परीक्षा विभाग में छात्र राजद के कार्यकर्ता ने एबीवीपी के कार्यकर्ता की पिटाई कर दी. घटना में एबीवीपी के कार्यकर्ता घायल हो गये. दूसरी तरफ 25 सितंबर को मामले को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता टीएमबीयू पहुंच कर जमकर तोड़फोड़ किया. विवि कैंपस में छात्र राजद के विवि अध्यक्ष की पिटाई कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post TMBU. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि में चार उप परीक्षा नियंत्रक नियुक्त appeared first on Naya Vichar.