अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र की बल्लिकित्ता पंचायत अंतर्गत बलिया गदाल यादव टोला के ग्रामीणों ने जर्जर बिजली तार बदलने तथा गांव में ट्रांसफर्मर लगाने की मांग को लेकर सोमवार को अमरपुर बिजली कार्यालय का घेराव करते हुए विभाग का अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पवन यादव, विष्णुदेव यादव, प्रमोद यादव, दयानंद यादव, सौरभ कुमार, शंकर यादव, राजेन्द्र यादव आदी ग्रामीणों ने बताया वर्षों पूर्व गांव के बाहर 63 केवी का एक ट्रांसफार्मर लगाया गया है. जिससे रतनपुर मकदुमा पंचायत का वार्ड नंबर तीन तथा बलिया, गदाल यादव टोला तक बिजली सप्लाई किया जा रहा है. एक ट्रांसफार्मर रहने की वजह बिजली नियमित रूप से सप्लाई नहीं हो पा रही है जब भी बिजली आती है तो लॉ वोल्टेज की समस्या बन जाती है. गांव में लगे बिजली का तार काफी जर्जर हो चुकी है. जिस कारण आये दिन तार गलकर गिर जाती है. तार की चपेट में आने से दो मवेशी की मौत भी हो चुकी है. एक ट्रांसफर्मार से चार टोले में बिजली की सप्लाई हो रही है. जर्जर तार की वजह से आये दिन ग्रामीण किसी अनहोनी की घटना घटित होने से भय के माहौल में जीने को विवश हो गये हैं. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को लिखित आवेदन देकर सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगाने व जर्जर तार बदलकर नया तार लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जर्जर तार बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का किया घेराव appeared first on Naya Vichar.