प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सुरजन पकड़ी गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत करेंट लगने से हो गयी. मृतक की शिनाख्त सुरजन पकड़ी गांव के वार्ड संख्या-9 के रामवृक्ष भगत के पुत्र रामबली भगत (67) के रूप हुई. बताया गया कि रामबली भगत अपनी पत्नी के साथ बकरी चराने खेत में गये थे. तभी ऊपर से गुजर रहा हाइटेंशन तार पेड़ में सटने से करंट प्रवाहित होने लगा, जिसकी चपेट में आने से रामबली भगत की मौत मौके पर ही हो गयी. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. घटना के बाद परिजन का रोते-रोते बुरा हाल है. —————- पंखे की मरम्मत कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत साहेबगंज. प्रखंड की बसंतपुर चैनपुर पंचायत के मधुबनी में रविवार की रात करेंट लगने से प्रभु पंडित के पुत्र वीरेंद्र कुमार (26) की मौत हो गयी. बताया गया कि वह बिजली मिस्री था. अपने घर में खराब पंखे की मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान पंखा में प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. युवक अभी अविवाहित था. राजद नेता पृथ्वीनाथ राय ने घर पहुंचकर ढांढ़स बंधाया व सांत्वना दी. मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रो अजय कुमार, जितेंद्र राम, पारस पासवान, डॉ अमोद, श्रीनिवास आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Muzaffarpur : मीनापुर व साहेबगंज में करेंट लगने से दो लोगों की मौत appeared first on Naya Vichar.