वारदात. पास में पड़ा था चाकू, घायल कर्मचारी का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा इलाज
संवाददाता, कोलकातामध्य कोलकाता के जोड़ाबागान थाना क्षेत्र में स्थित बड़ाबाजार इलाके में प्रसिद्ध मिठाई की एक दुकान के ऊपर कमरे में मिठाई दुकान के एक कर्मचारी को लहूलुहान हालत में पाया गया. उसके गले में चोट के निशान थे. पास ही धारदार एक चाकू भी पड़ा था. इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कर्मचारी पर किसी हमलावर ने जानलेवा हमला कर उसकी हत्या की कोशिश की है. घायल कर्मचारी का नाम गौतम प्रधान (20) बताया गया है. उसे पहले एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, अब उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वह मूलत: बीरभूम के नानूर का रहनेवाला है. मिठाई की दुकान जोड़ाबागान थाना क्षेत्र में स्थित मालापाड़ा क्रॉसिंग के पास स्थित है. गौतम यहां काम करने के साथ दुकान के कर्मचारियों के लिए बनाये गये कमरे में रहता है. समाचार पाकर तुरंत जोड़ाबागान थाने की पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और इस घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने संदेह के आधार पर उस मिठाई की दुकान के मालिक एवं अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह घटना कैसे हुई. पुलिस ने घटनास्थल की फोरेंसिक जांच भी कराने का फैसला किया है.
कैसे हुआ खुलासा : पुलिस सूत्र बताते हैं कि कर्मचारियों का आवास मिठाई की दुकान के ऊपर मौजूद है. गौतम अन्य दिनों की तरह रविवार की रात भी कमरे में सोने गया था, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह सोमवार की सुबह कमरे से बाहर नहीं निकला. इसके बाद दुकान के अन्य कर्मचारी जब उसे उठाने गये तो गौतम को कमरे में लहूलुहान हालत में पड़ा देखा. चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था. इसके बाद, अन्य कर्मचारी गौतम को तुरंत गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले गये. वहां से उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अन्य कर्मचारियों के साथ मालिक से भी पूछताछ कर रही पुलिस : इधर, इस घटना की जानकारी पाकर डीसी (उत्तर कोलकाता) दीपक प्रशासन भी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि गौतम के साथ वहां अन्य जो भी श्रमिक काम करते थे, उनके साथ दुकान के मालिक से भी जोड़ाबागान थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस की टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों को भी खंगाल रही है.
गले में जोरदार प्रहार होने के कारण बोलने की हालत में नहीं है कर्मचारी : इधर, इस घटना की सूचना जोड़ाबागान थाने की पुलिस को देने पर पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और गौतम को जहां से लहूलुहान हालत में बरामद किया, ठीक उसी जगह से खून से सनी एक धारदार चाकू को जब्त किया है. गौतम प्रधान के गले में गहरा प्रहार किये जाने के कारण वह बोलने की स्थिति में नहीं है.
गुस्से में किया हमला : पुलिस ने पूछताछ के आधार पर सोमवार की रात मिठाई दुकान में काम करनेवाले सहकर्मी रोबीन रुद्र को गिरफ्तार किया है. वह पूर्व बर्दवान में मोटेश्वर का निवासी है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि घायल कर्मचारी गौतम प्रधान से किसी बात पर बहस के दौरान गुस्से में आकर रोबीन रुद्र ने उस पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान हालत में छोड़ कर वहां से भाग निकला. पूछताछ में उसकी बातों पर संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ में उसने हमले के आरोप को स्वीकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बड़ाबाजार : कमरे में लहूलुहान मिला मिठाई दुकान का कर्मी, सहकर्मी अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.