पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) एक बार फिर विवादों में हैं. अपने बेतुके सेलिब्रेशन और सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद अब अबरार ने हिंदुस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी है. एक इंटरव्यू के दौरान अबरार ने कहा कि अगर उन्हें किसी क्रिकेटर से बॉक्सिंग करनी हो, तो वो हिंदुस्तानीय बल्लेबाज शिखर धवन से करना चाहेंगे. उनके इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस में नाराजगी की लहर दौड़ गई है.
एशिया कप में तीन बार हारा पाकिस्तान
एशिया कप 2025 पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. टूर्नामेंट में टीम को तीनों मुकाबलों में हिंदुस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. फाइनल में पाकिस्तान जीत के करीब था, लेकिन तिलक वर्मा और शिवम दुबे की धमाकेदार पारियों ने मैच का रुख पलट दिया. अबरार अहमद इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. हिंदुस्तानीय बल्लेबाजों ने उनके हर पैंतरे को आसानी से भांप लिया, जिसके बाद से अबरार सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं.
इंटरव्यू में दी विवादित टिप्पणी
हाल ही में अबरार अहमद पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दे रहे थे. शो के दौरान उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें किसी क्रिकेटर के साथ बॉक्सिंग करनी हो, तो वो कौन होगा? इस पर अबरार ने बिना झिझक कहा मैं चाहता हूं कि मैं बॉक्सिंग करूं और शिखर धवन सामने खड़ा हो. उनके इस बयान पर शो की एंकर ने भी चुटकी लेते हुए कहा ओह हो जी, शिखर धवन क्या आप तैयार हैं? लेकिन फैंस ने इसे मजाक की बजाय एक विवादित टिप्पणी माना और सोशल मीडिया पर अबरार को जमकर ट्रोल किया.
Abrar Ahmed had challenged Shikhar Dhawan to a BOXING match 🥊😂 pic.twitter.com/GjugKwpmYK
— Incognito Cricket (@Incognitocric) September 24, 2025
धवन के बयानों से भड़का पाकिस्तान
गौरतलब है कि शिखर धवन ने साल 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ कई बार खुलकर बयान दिए थे. इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में धवन इंडिया चैंपियंस टीम की ओर से स्पोर्ट्स रहे थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच स्पोर्ट्सने से इनकार कर दिया था और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की थी. धवन के इस फैसले से शाहिद अफरीदी समेत कई पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी नाराज हो गए थे. इतना ही नहीं, पूरी हिंदुस्तानीय टीम ने भी मैच स्पोर्ट्सने से मना कर दिया था, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.
क्रिकेट फैंस भड़के
अबरार अहमद का बयान आते ही क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें घेर लिया. हिंदुस्तानीय फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्पोर्ट्स की भावना में इस तरह की टिप्पणियों की कोई जगह नहीं है. वहीं, कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने भी माना कि अबरार को संयम से पेश आना चाहिए. कई विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि लगातार ट्रोलिंग झेल रहे अबरार सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: ये दस वाला बिस्कुट… रिंकू सिंह भी जुड़े वायरल ट्रेंड के साथ, बना डाला धमाकेदार वीडियो
क्या रोहित और विराट के वनडे करियर का अंत भी नजदीक? पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का बयान सुन हो जाएंगे हैरान
The post मैं बॉक्सिंग करूं और शिखर… धवन को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी अबरार अहमद का विवादित बयान, हिंदुस्तानीय फैंस भड़के appeared first on Naya Vichar.