Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो गया है. सियासी हलचल भी तेज हो गई है. इस बीच समाचार है कि बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर भी इस बार चुनाव लड़ सकतीं हैं. दरअसल, मैथिली ठाकुर ने एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान काफी कुछ बातें कही. हालांकि, मैथिली ठाकुर की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई. लेकिन अगर वे चुनाव लड़ती हैं तो कौन सी सीट उनके मनपसंद की है, उसे लेकर जानकारी दी.
नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से क्या हुई बात?
पत्रकारों की तरफ से चुनाव लड़ने को लेकर ही मैथिली ठाकुर से सवाल किया गया. जिस पर मैथिली ठाकुर ने कहा, मैं टीवी पर देख रही हूं. मैं बिहार गई थी. इस दौरान नित्यानंद राय जी और विनोद तावड़े जी से भी मिलने का मौका मिला. बिहार के भविष्य को लेकर मुलाकात के दौरान बहुत सारी बातें हुई. बिहार में क्या कुछ चल रहा. देखते हैं अभी, लेकिन कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
किस मनपसंद सीट से लड़ना चाहेंगी चुनाव?
इसके बाद जब सीट को लेकर मैथिली ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैं अपने क्षेत्र में ही जाना चाहूंगी क्योंकि वहां से मेरा जुड़ाव है. अगर अपने गांव से ही शुरुआत होगी तो मुझे काफी कुछ सीखने मिलेगा, लोगों से मिलना-बातें करना, मुझे ज्यादा समझ आयेगा. मालूम हो मैथिली ठाकुर मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की निवासी हैं. चर्चा है कि बीजेपी के टिकट पर मैथिली ठाकुर बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकतीं हैं. फिलहाल बेनीपट्टी से बीजेपी के विधायक विनोद नारायण झा हैं.
अन्य सवाल पर भी खुलकर दिया जवाब
मैथिली ठाकुर ने बातचीत के दौरान यह भी कहा, देश के विकास के लिए जो कुछ भी संभव हो सके, उसके लिए योगदान दे सकती हूं. इस तरह से मैथिली ठाकुर ने खुलकर पत्रकारों के सामने अपनी बात रखीं. हालांकि, वे चुनाव लड़तीं हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी. लेकिन, इससे पहले अटकलों का सिलसिला जारी है.
Also Read: Aaj Bihar Ka Mausam: आज बिहार के 23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, 48 घंटे के भीतर मौसम और बिगड़ने की संभावना
The post Bihar Election 2025: …तो अब मैथिली ठाकुर भी लड़ेंगी चुनाव! बताईं किस सीट से लड़ना चाहेंगी appeared first on Naya Vichar.