Bihar Election: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण में 121 सीटों पर वोट पड़ेंगे, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग की ओर से जारी पहले चरण की सीटों में एनडीए की जीती हुई सीट कम है, जबकि दूसरे चरण की सीटों में एनडीए की जीती हुई सीटें अधिक हैं. ऐसे में पहले उन सीटों पर चुनाव होंगे जहां 2020 के चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन कमजोर रहा था और महागठबंधन मजबूत रही थी.
जीतना होगा पहला चरण
2020 में हुए विधानसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि तिरहुत और दरभंगा प्रमंडल एनडीए का सबसे मजबूत इलाका रहा है, जबकि मगध और कोसी महागठबंधन का गढ़ रहा है. पहले फेज की 121 सीटों में से 59 सीटें एनडीए के कब्जे की हैं, जबकि 61 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है. इस चरण में अगर एनडीए बढ़त ले लेती है तो अगली प्रशासन बरकरार रह सकती है.
दूसरे चरण में एनडीए को बचानी होगी सीट
11 अक्टूबर को होनेवाले दूसरे चरण के मतदान में एनडीए की जीती हुई सीटें अधिक हैं. दूसरे फेज के 122 सीटों में 66 सीटों पर एनडीए का कब्जा है, जबकि महागठबंधन इस फेज में महज 49 सीटें हासिल कर रखी है. पहले फेज के वोटिंग के बाद बने माहौल का लाभ दूसरे फेज के वोटिंग को प्रभावित कर सकता है. ऐसे पहले चरण के मतदान में ही यह तय हो जायेगा कि बिहार में किसकी प्रशासन बनने जा रही है.
Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, प्रशासन ने भी खोला रियायतों का पिटारा
The post Bihar Election: एनडीए के कमजोर इलाकों में होगा पहले मतदान, महागठबंध के लिए दूसरा चरण निर्णायक appeared first on Naya Vichar.