Hot News

Bihar Election Express: पारू में रेफरल अस्पताल की उठी मांग, चौपाल पर जनता से उलझे नेता

Bihar Election Express: मुजफ्फरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की समस्या जानने के लिए नया विचार इलेक्शन एक्सप्रेस हर रोज जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहा है. इसी क्रम में रविवार को पारू विधानसभा क्षेत्र में पहुुंचा. यहां चौपाल से पूर्व कई चौक-चौराहों पर स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी गयी और उनसे क्षेत्र में हुए विकास और समस्याओं पर राय ली गयी. सबसे पहले पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपना विजन जनता से साझा किया. इसके बाद जनता ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों के सामने अपने सवाल रखे. लोगों ने सबसे अधिक सवाल वर्तमान विधायक अशोक कुमार सिंह के प्रतिनिधि प्रेमचंद सिंह से पूछा. लोगों ने कहा कि 20 साल तक विधायक रहने के बाद उन्होंने क्या किया, आप इसका हिसाब दीजिये. इतने लंबे समय तक प्रतिनिधि होने के बाद भी कई सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है. कई पंचायतों में नल-जल नहीं पहुंचा है. 20 वर्ष पहले यहां कृषि विज्ञान केंद्र खुला था. इसके बाद से पारू को कौन-सी उपलब्धि मिली. पिंटू कुशवाहा ने पूछा कि बहिलबारा की दलित बस्ती में सड़क नहीं बनी. अमरजीत कुमार ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी तोड़ दी गयी है, यहां अतिक्रमण है, लेकिन विधायक इसे दुरुस्त नहीं कराते.

बिना रिश्वत नहीं होता कोई काम

सुनील कुमार ने भ्रष्टाचार पर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज कराने में अब 20 हजार घूस देना पड़ता है. विधायक का ध्यान इस ओर क्यों नहीं जाता. एक व्यक्ति ने रघुनाथपुर के सकरा दलित बस्ती में सड़क नहीं बनने पर सवाल पूछा. विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद सिंह ने कहा कि विधायक के 20 वर्षों के काल में हर गली की सड़क बनी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बेहतर हुई है. वहां से अतिक्रमण हटाया जायेगा. पहले लोगों का इलाज नहीं होता था. अब इलाज भी हो रहा है और दवा भी मिल रही है. भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक ने इस पर संज्ञान लिया तो यहां के एसडीओ को भी भागना पड़ा. लोगों ने पूछा कि पारू विधानसभा में 42 स्कूल है, जिसके अध्यक्ष विधायक हैं. स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था सुधारने के लिये क्या प्रयास किये गये. प्रेमचंद सिंह ने कहा कि एनडीए की प्रशासन में अब शिक्षक भी हैं और शिशु भी पढ़ने आ रहे हैं. पढ़ाई की स्थिति पहले से सुधरी है. स्कूलों के भवन का भी निर्माण हो रहा है. विधायक के नेतृत्व में हर क्षेत्र में काम हुआ है और हो रहा है. लोगों ने नल-जल योजना का लाभ सभी घरों तक नहीं पहुंचने की बात कही. इस मौके पर लोगों ने विपक्ष से भी सवाल पूछे. चौपाल में पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपना विजन साझा किया. सभी ने अपनी उपलब्धियां गिनायी और क्षेत्र के विकास के लिये अपनी योजनाओं पर बात रखी. लोगों की बात यहां रखी जा रही है.

क्या बोले नेता

वर्तमान विधायक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हुआ है. हर गली में सड़क और नाला का निर्माण हुआ है. गरीबों की बस्ती तक सड़क पहुंची है. इस क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है. विधायक के नेतृत्व में 42 पंचायतों में काम हुआ है और हो रहा है. एनडीए की प्रशासन में बिहार का जितना विकास हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ था. प्रशासन रोजगार के लिये स्त्रीओं को दस हजार भी दे रही है

  • प्रेमचंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि

20 वर्षों में सैकड़ों ऐसी बस्ती है, जहां सड़कें पहुंची हैं. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि वर्ष 2005 से 2025 तक प्रशासन ने बिहार का विकास किया है. यहां पीएचसी की स्थिति ठीक नही है, इसमें सुधार होना चाहिये. भ्रष्टाचार से लोगों को मुक्ति मिले. पारू के विकास की बात हो. यहां जो भी समस्याएं है, उसका समाधान किया जाये. यहां रेफरल हॉस्पिटल भी बनना चाहिये, इसके लिये प्रयास की जरूरत है

  • बालेंद्र सिंह, समाजसेवी

20 साल पहले रेवा पुल का निर्माण लालू यादव ने कराया था. इसके बाद पारू का कितना विकास हुआ है, वह सभी को पता है. इस बार यहां बदलाव होगा. राज्य में तेजस्वी यादव की प्रशासन बनेगी. इसके बाद सही तरीके से हमारे क्षेत्र और बिहार में विकास होगा

  • प्रभाकर कुमार, राजद नेता

किसी भी क्षेत्र के विकास के लिये स्वास्थ्य और शिक्षा बहुत जरूरी है. यहां शिक्षा की स्थिति ठीक हो और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो, यह पारू के लिये जरूरी है. प्रशासन को इस पर ध्यान देना होगा. यहां के जनप्रतिनिधि इसको बेहतर करने का प्रयास करें तो हमारा क्षेत्र और बेहतर हो जायेगा. हम सभी पारू के विकास के लिये तैयार रहे. जहां भी कमियां हों, उस पर ध्यान दिलायें. नेता और जनता दोनों का यह कर्तव्य है

  • रहमतुल्ला राइन, जिप प्रतिनिधि

क्षेत्र में विकास हुआ है. सड़क और नाला का निर्माण हुआ है. नल-जल योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल रहा है. विधायक काम कर रहे हैं. कुछ कमियां जरूर है. सारी चीजें सौ फीसदी सही हो जाये, ऐसा नहीं हो पाता. छूटे हुए काम भी पूरे होंगे. पारू विधानसभा क्षेत्र के लोगों को समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. एनडीए की प्रशासन में विकास हो रहा है. आने वाले समय में उसमें और तेजी आयेगी. पारू भी विकसित होगा

  • विपिन शाही, जिला पार्षद

जनसुराज के पास विकास का मॉडल है. जनसुराज की प्रशासन बनने पर शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर होगी. एक साल तक व्यवस्था दुरुस्त करने में समय लगेगा. तब तक प्रशासन प्रति परिवार को बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिये एक हजार देगी. पलायन रुकेगा. स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा. अस्पतालों की स्थिति सुधरेगी. लोगों को महंगे इलाज से मुक्ति मिलेगी. बिहार बदलाव के लिये तैयार है

  • किशोर कुणाल, जनसुराज नेता

पांच प्रमुख मुद्दे

  • गांव तक बने पक्की सड़क, नल जल योजना का लोगों को मिले लाभ
  • अतिक्रमण से मुक्त हो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लोगों का हो इलाज
  • शिक्षा की स्थिति में हो सुधार, जर्जर स्कूलों का बने नया भवन
  • सरैया में खुले रेफरल अस्पताल, रेफर के बजाय किया जाये इलाज
  • स्थानीय बेरोजगारों की हो रोजगार की व्यवस्था, उद्योग-घंधों का हो विकास

जनता की आवाज

बीस वर्षो से लगातार विधायक बनने के बाद भी पारु विकास में सबसे पीछे हैं. कई सड़कों की स्थिति जर्जर हो चुकी है. इस बार जनता बदलाव के मूड में है.

  • रंजना कुमारी

रामपुर बाली पंचायत से खैरा को जोड़ने वाली सड़क तीन दशक से उपेक्षित है. यह सड़क जर्जर हो चुकी है. अक्सर इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती है.

  • विनोद कुमार सिंह
    रेपुरा रामपुर बाली के वार्ड नं. सात में नल-जल योजना का लाभ नहीं पहुंचा है. यहां करीब 400 लोगों को पीने के लिये पानी नहीं मिल रहा है. लोग परेशान हैं
  • विनोद कुमार राय
    कई घरों में नल-जल योजना का लाभ नहीं पहुंचा है. वार्ड नं. 2 में नल-जल योजना का लाभ नहीं पहुंचा है. यहां शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है. विधायक ध्यान दें
  • नागेंद्र साह
    वार्ड नं. आठ में पानी, सड़क और नाला नहीं. यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली है. यह पूरी तरह उपेक्षित है. हमलोगों को बहुत परेशानी हो रही है
  • अम्मल पासवान
    पारू विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. यहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. कई वार्ड में न तो सड़क और न ही वहां के लोगों को शुद्ध पेय जल मिल रहा है
  • संजय कुमार सिंह
    प्रखंड में बिना रुपये का काम नहीं हो रहा है. आवेदन छह महीने तक पड़ा रह जाता है, लेकिन काम नहीं होता. जब तक रुपया नहीं दीजिये, काम नहीं होगा
  • शशि भूषण राय
    कोयरिया निजामत पंचायत के केशवपुर गांव में लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है. यहां नल-जल योजना का पाइप फूट चुका है, इसे कोई देखनेवाला नहीं है
  • ब्रजदेव कुशवाहा
    विधायक ने क्षेत्र में काम किया है. यहां सड़क, पानी और नल-जल योजना का लाभ सभी को मिल रहा है. ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जहां विकास नहीं हुआ हो
  • रजनीकांत झा
    बसैठा से फतेहा तक रोड जर्जर है. यहां अक्सर दुर्घटना होती है. इस रोड पर विधायक का ध्यान आज तक नहीं गया. इस बार बदलाव तय है. जनता हिसाब लेगी
  • प्रभात कुमार
    इस विधानसभा क्षेत्र में सब काम ठीक चल रहा है. विकास हुआ है. सड़क, नाला और नल-जल योजना का लाभ सभी को मिला है. विधायक काम कर रहे हैँ
  • इमामुद्दीन
    विधायक के नेतृत्व में इस क्षेत्र का विकास हुआ है. गांव तक पक्की सड़क बन गयी है. नाला का निर्माण भी हुआ है. क्षेत्र में विधायक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं
  • सुनील कुमार गुप्ता

पोखरैरा चौकनल-जल से गंदा पानी, बीमार हो रहे लोग

नया विचार इलेक्शन एक्सप्रेस पारू विधानसभा क्षेत्र के पोखरैरा चौक पर पहुंची. यहां लोगों से बात की गयी. सुरेंद्र भगत ने कहा कि यहां वार्ड नं. 10 में नल-जल योजना से गंदा पानी आता है. हमलोग दूर से पीने के लिये पानी लाते हैं. इस क्षेत्र में सड़क भी नहीं है. कच्ची सड़क से गांव जाना पड़ता है. लक्ष्मीकांत साह ने कहा कि नल से आने वाले गंदा पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैँ. लखींद्र साह ने कहा कि इस क्षेत्र में विधायक जीतने के बाद एक बार भी नहीं आये हैं. हमलोग किससे शिकायत करेंगे. सभी नेता एक जैसे हैं, किसी को जनता की चिंता नहीं है. रामगणेश ठाकुर ने कहा कि उन्हें पेंशन बहुत पहले से मिल रहा है. इस बार जनता बदलाव के मूड में है. मुकेश कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में सड़क और पानी की समस्या वर्षों से बनी हुई है. विधायक को सब पता है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता. यहां उद्योग धंधे नहीं है. इस कारण यहां के युवा पलायन कर रहे हैं. स्थानीय स्तर पर रोजगार का प्रबंध होना चाहिये. रामप्रवेश ठाकुर ने बताया कि विधायक पिछले 20 साल से जीत रहे हैं, अगर एक टर्म में वह किसी काम को पूरा नहीं कर पाये तो दूसरे टर्म में कर देते, लेकिन उन्हें हमलोगों की चिंता नहीं है.

मुंगौली चौक- कई स्कूलों के जर्जर भवन, नहीं होती पढ़ाई

नया विचार इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने मुंगौली चौक पर भी लोगों से बात की. यहां कुछ लोगों ने कहा कि एनडीए की प्रशासन अच्छा काम कर रही है. सूबे में भी विकास हुआ है और इस विधानसभा क्षेत्र में भी हो रहा है. विधायक सड़क और नाला का निर्माण कराये हैं. कई सड़कों का शिलान्यास भी हुआ है. हालांकि शत्रुघ्न सहनी का कहना था कि गांव में पक्की सड़क नहीं बनी है. स्कूलों के कई भवन जर्जर हैं. बच्चों की पढ़ाई भी सही तरीके से नहीं हो रही है. विधायक का कार्यकाल अच्छा नहीं है. लोंगों की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो पायी. विकास कुमार ने कहा कि इस बार युवा बदलाव की सोच रहे हैं. हमें एक ऐसा प्रतिनिधि चाहिये, जिसके पास विकास का मॉडल हो. हमारा क्षेत्र लंबे समय से उपेक्षित रहा है. यहां विकास का कोई भी काम नहीं हो रहा है. हमलोगों को इस विधानसभा में नया प्रतिनिधि चाहिये. राजेंद्र भगत ने कहा कि मुख्य सड़क तो ठीक है, लेकिन गांवों में सड़कें नहीं बनी है. सबसे बड़ी समस्या नल-जल की है. कई पंचायतों में काम अधूरा छोड़ दिया गया. सुनील कुमार ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है. यहां उच्च शिक्षण संस्थान की जरूरत है, जिससे लड़कियों को पढ़ने में आसानी हो

डोकरा बाजार- गांव में पक्की सड़क नहीं, घुटने भर पानी

नया विचार इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने डोकरा बाजार पर भी लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना. लोगों ने कहा कि यहां नगर पंचायत के वार्ड नं. तीन में नल-जल योजना का लाभ किसी को नहीं मिला है. वार्ड प्रतिनिधि भी नहीं सुनते. हमलोग चापाकल से पानी लाकर पीते हैं. गन्नी लाल साह ने कहा कि उनका नाम आधार कार्ड में मन्नी लाल साह हो गया है. इस कारण पेंशन नहीं मिलता. इसको सुधार कराने के लिये कई बार प्रखंड कार्यालय गये, लेकिन सुधार नहीं हो सका. किसके पास जाकर शिकायत करें, यह समझ में नहीं आता. सुरेश चौधरी ने कहा कि कई गांवों में पक्की सड़क नहीं है और नाला भी नहीं है. जिससे रास्ते में जलजमाव रहता है. बारिश के दिनों में घुटने भर पानी जमा हो जाता है. इसे हमलोग वर्षों से झेल रहे हैं. प्रभात साह ने बताया कि यहां प्रशासनी स्कूल है, लेकिन पढ़ाई नहीं होती. विधायक स्कूलों का निरीक्षण नहीं करते. इससे शिक्षकों को खूली छुट मिली है. यहां के युवाओं के पास भी कोई काम नहीं है. इस क्षेत्र के युवाओं के रोजगार का प्रबंधन जनप्रतिनिधि को करना चाहिये. गांवां में जो समस्या है, उसका भी समाधान होना चाहिये. तभी इस क्षेत्र का विकास होगा.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, प्रशासन ने भी खोला रियायतों का पिटारा

The post Bihar Election Express: पारू में रेफरल अस्पताल की उठी मांग, चौपाल पर जनता से उलझे नेता appeared first on Naya Vichar.

Spread the love

विनोद झा
संपादक नया विचार

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top