ऑस्ट्रेलिया ने हिंदुस्तान (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. यह सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी. मंगलवार को नेशनल सेलेक्शन पैनल ने वनडे स्क्वाड के साथ पहले दो टी20 मुकाबलों की टीम भी घोषित की. इस दौरान कई अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी अभी भी चोट से उबर रहे हैं. (Australia Announced Squad For IND vs AUS Series).
टी20 में इंग्लिस और एलिस की वापसी
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस और तेज गेंदबाज नाथन एलिस की वापसी हुई है. इंग्लिस हाल ही में पिंडली की चोट से उबरे हैं, जबकि एलिस अपने पहले शिशु के जन्म के कारण पिछले दौरे से बाहर थे. हालांकि ग्लेन मैक्सवेल इस सीरीज से बाहर रहेंगे क्योंकि वे न्यूजीलैंड में लगी कलाई की फ्रैक्चर से पूरी तरह नहीं उबरे हैं. वहीं कप्तान पैट कमिंस भी कमर की चोट (lumbar bone stress injury) से रिकवरी पर हैं और एशेज सीरीज की तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं.
वनडे टीम में स्टार्क की वापसी
वनडे स्क्वाड में सबसे बड़ी वापसी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की हुई है. उनके साथ मैथ्यू शॉर्ट और मिशेल ओवेन भी टीम में लौटे हैं. शॉर्ट साइड स्ट्रेन की वजह से बाहर थे, जबकि ओवेन को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सिर पर चोट लगी थी. सबसे दिलचस्प चयन मैथ्यू रेंसॉ का है, जो लगभग दो साल बाद वनडे टीम में लौटे हैं. उन्होंने घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट और ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा.
क्यो पहला वनडे नहीं स्पोर्ट्सेंगे एलेक्स कैरी?
ऑस्ट्रेलिया के नियमित विकेटकीपर एलेक्स कैरी पहला वनडे मैच मिस करेंगे, क्योंकि वे उसी समय शेफील्ड शील्ड के दूसरे राउंड में स्पोर्ट्सेंगे. उनकी अनुपस्थिति में जोश इंग्लिस को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी. कैरी ने न्यूजीलैंड दौरे के कारण शील्ड का पहला राउंड भी नहीं स्पोर्ट्सा था.
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत तैयारी
हिंदुस्तान के खिलाफ यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि इसके बाद टीम अपने व्यस्त घरेलू सीजन में उतरेगी. कप्तान मिचेल मार्श के नेतृत्व में टीम नए और पुराने खिलाड़ियों के संयोजन के साथ मैदान पर उतरेगी. चयनकर्ताओं ने संकेत दिए हैं कि आगामी महीनों में खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म को ध्यान में रखकर टीम संयोजन में बदलाव संभव है.
Introducing our Australian Men’s squads for the ODI & T20I series against India 🇦🇺 🇮🇳 pic.twitter.com/6pSGjzUL01
— Cricket Australia (@CricketAus) October 7, 2025
ऑस्ट्रेलियाई वनडे स्क्वाड:- मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनॉली, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेंसॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा.
ऑस्ट्रेलियाई टी20 स्क्वाड:- मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.
ये भी पढ़ें-
गजब बेइज्जती है! उनके बॉलर नेट गेंदबाज… अहमदाबाद टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज टीम पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
मैं बॉक्सिंग करूं और शिखर… धवन को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी अबरार अहमद का विवादित बयान, हिंदुस्तानीय फैंस भड़के
The post IND vs AUS: हिंदुस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मैक्सवेल और कमिंस टीम से बाहर appeared first on Naya Vichar.