Bihar News: बिहार के अलग-अलग जिलों में सड़कों का निर्माण कार्य जारी है. इस बीच भोजपुर जिले को प्रशासन की तरफ से बड़ा गिफ्ट दिया गया. दरअसल, जिले में 7 योजनाओं को लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, लगभग अरबों रुपये की लागत से जिले में नई सड़कें और बाइपास का निर्माण होगा. इसके साथ ही कई सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जायेगा.
कितनी सड़कें और बाइपास बनाई जायेगी?
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से पिछले दिनों कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया था, जिसको लेकर निर्माण कार्य भी अब शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, जिले में टोटल 45 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जायेगी, तीन नयी सड़कें, दो नये बाइपास और इसके साथ ही चार सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जायेगा.
कहां-कहां बनेगी सड़क?
जानकारी के मुताबिक, आरा शहर में रेलवे स्टेशन से लेकर कलेक्ट्रेट भवन तक करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 4 किलोमीटर लंबी रोड का चौड़ीकरण किया जायेगा. इसके साथ ही दूसरा रोड पकड़ी चौक से बामपाली, गिरजा मोड़ और चंदवा मोड़ होते हुए फोरलेन निर्माण का काम किया जायेगा.
कहां बनेगा बाइपास?
इसके अलावा शहर में जीरोमाइल से लेकर पातर तक भी फोरलेन सड़क बनाई जायेगी. इसकी लंबाई तीन किलोमीटर और लागत करीब 34 करोड़ रुपये बताई गई. जानकारी के मुताबिक, बाइपास का निर्माण ओझवलिया पुल से बचरी पुल तक होगा. इसकी लंबाई तीन किलोमीटर और लागत करीब 29 करोड़ रुपये होगी. साथ ही एसएच 102 कुरमुरी से लेकर बंधवा गांव तरारी तक सड़क बनाई जायेगी और बिहिया में एसएच 102 से एनएच 912 बिहिया चौरस्ता तक सड़क को चौड़ा किया जायेगा.
फोर लेन रोड को बनाया जायेगा सिक्स लेन
दरअसल, रविवार को ही सकड्डी-बबुरा फोरलेन रोड को सिक्स लेन बनाने को लेकर काम शुरू कर दिया गया. सड़क के दोनों तरफ एक-एक लेन सड़क बनाई जायेगी. इस सड़क की लंबाई करीब 20 किलोमीटर है और इसमें लगभग 4 किलोमीटर लंबा पुल है. लक्ष्य तय किया गया है कि 18 महीने में सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करना है. साथ ही निर्माण कंपनी तीन साल तक सड़क बनने के बाद उसका मेंटनेंस भी करेगी.
Also Read: Bihar Election 2025: …तो अब मैथिली ठाकुर भी लड़ेंगी चुनाव! बताईं किस सीट से लड़ना चाहेंगी
The post Bihar News: बिहार के इस जिले को सड़कों और बाइपास का बंपर तोहफा, सात योजनाओं पर काम शुरू appeared first on Naya Vichar.