OnePlus ने अपने यूजर्स के लिए एक बढ़िया तौहफा लेकर आया है. दरअसल कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस महीने हिंदुस्तान में OxygenOS 16 अपडेट लॉन्च होने वाला है, जिसमें यूजर्स को नए AI फीचर्स भी मिलेंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि इसमें किस तरह के फीचर्स होंगे या सबसे पहले किन डिवाइसेज पर ये अपडेट मिलेगा.
खैर, कंपनी का ये नया Android 16 बेस्ड OxygenOS 16 यूजर इंटरफेस 16 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है. कंपनी के इंडिया हैंडल ने एक्स (X) पर इसकी जानकारी भी शेयर कर दी है. शेयर किए गए इमेज में “Intelligently Yours” टैगलाइन लिखी है. साथ ही इसमें नया “OnePlus AI” ब्रांडिंग भी दिखाई दिया, जो साफ इशारा करता है कि इस बार AI का बड़ा रोल होने वाला है.
OxygenOS 16 में क्या मिलेगा खास?
- OxygenOS 16 का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका नया AI-सपोर्टेड सिस्टम है. फोन को स्मार्ट बनाने के लिए इसमें Google Gemini AI दिया गया है. जैसे अगर आपने कहीं घूमने का प्लान बनाया है, तो ‘Mind Space’ में रखी फोटो और नोट्स देखकर AI खुद से आपके लिए ट्रैवल प्लान तैयार कर देगा.
- इस बार फोन का इंटरफेस भी पहले से ज्यादा सिंपल और स्मूद किया गया है. अब स्क्रीन स्क्रॉल करना, ऐप्स बदलना या नोटिफिकेशन चेक करना और भी तेज और आसान होगा.
- बैटरी परफॉर्मेंस और स्पीड में भी अपग्रेड किया गया है. कंपनी का कहना है कि इसके कई मौजूदा फोन मॉडल्स को यह अपडेट मिलेगा, लेकिन फिलहाल पूरी लिस्ट कंपनी ने शेयर नहीं की है.
- OxygenOS 16 में फुल-स्क्रीन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का फीचर मिलने की उम्मीद है. इस नए वर्जन में पूरी स्क्रीन पर जानकारी दिखेगी. इसका फायदा यह होगा कि आपको बिना फोन अनलॉक किए ही ज्यादा डिटेल्स एक नजर में देखने को मिल जाएंगी.
Mind Space क्या है?
Mind Space दरअसल एक AI हब है. इसे सबसे पहले OnePlus 13s फोन में पेश किया गया था. ये OnePlus AI Plus Mind सूट का हिस्सा है. इसकी मदद से आप Plus Key दबाकर या तीन उंगली से स्वाइप करके इवेंट, टिकट, रिजर्वेशन जैसी चीजें आसानी से सेव कर सकते हैं.
आपका सेव किया हुआ सारा कंटेंट Mind Space में अच्छे से सजा-धजा रहता है. यहां AI खुद-ब-खुद उसे कैटेगरी में बांट देता है, समझ लेता है और जरूरी जानकारी निकालकर काम भी आसान कर देता है.
यह भी पढ़ें: iPhone यूजर्स को शायद ही पता होगी ये ट्रिक, बिना थर्ड पार्टी ऐप्स के चुटकियों में बना सकते हैं PDF, जानें कैसे
यह भी पढ़ें: Windows 10: 14 अक्टूबर के बाद क्या होगा आपके लैपटॉप का? Windows 11 अपग्रेड क्यों और कैसे करें?
The post OnePlus यूजर्स की चांदी ही चांदी, इस दिन लॉन्च होगा नया OxygenOS 16, जानें क्या मिलेगा खास appeared first on Naya Vichar.