बोकारो, सदर अस्पताल की सुविधा अब ऑनलाइन शुरू होने लगी है. फाॅर्मेसी काउंटर को ऑनलाइन कर दिया गया. ओपीडी में बैठे चिकित्सक जैसे ही दवा का नाम क्लिक करते हैं. काउंटर पर सूचना मिल जाती है. फाॅर्मासिस्ट प्रकाश कुमार, कृष्ण मोहन झा, महेंद्र प्रसाद ने बताया कि आमलोगों के साथ-साथ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुविधाजनक प्रणाली है. अब दवा का स्टॉक एक क्लिक में पता चल जाता है. समय पर दवा का ऑर्डर देने में आसानी होती है. साथ ही हर एक दवा की उपलब्धता के बारे में सटीक जानकारी रहती है. बता दें कि पूर्व उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने एक साल पूर्व अस्पताल में सभी सुविधाओं को ऑनलाइन कराने की शुरुआत की थी. मरीज की जांच करने के बाद चिकित्सकों ने मरीज रिकाॅर्ड कंप्यूटर में अपलोड की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. साथ ही चिकित्सक से सीधे संवाद करने के लिए सभी ओपीडी, इमरजेंसी, आइसीयू, एसएनसीयू, पीडियाट्रिक यूनिट, मेल यूनिट व फिमेल यूनिट में इंटरकॉम की व्यवस्था शुरू की गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro News : सदर अस्पताल में फाॅर्मेसी काउंटर हुआ ऑनलाइन appeared first on Naya Vichar.