मधुपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित मधुमिता सभागार में मंगलवार को सौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत मधुपुर विजन डॉक्यूमेंट 2047 व गांधी विचार पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम ने कहा कि हमारे पुरखों ने 154 साल पहले 1871 में मधुपुर का निर्माण किया. तब मधुपुर नगरपालिका क्षेत्र की आबादी मात्र पौने सात हजार थी. तमाम बहिरागत यानी दूसरे राज्यों से आकर बसे यहां के लोगों ने मधुपुर को गढ़ा. वर्ष 1925 में जब महात्मा गांधी मधुपुर आये थे तो यहां की सफाई व आबोहवा के बारे में गांधी को बोलना पड़ा था. गांधी की उत्तर गाथा को पूरा करने के लिए हम सभी को आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि मधुपुर को क्षमता और न्याय पर आधारित एक खुशहाल व आदर्श क्षेत्र बनायेंगे. शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में हर क्षेत्र का विकास होगा. कहा कि मधुपुर को आदर्श शहर बनायेंगे. हर प्रखंड में महाविद्यालय स्टेडियम, हर पंचायत में पुस्तकालय, हर व्यक्ति को रोजगार की व्यवस्था, प्राकृतिक उपादानों पर आधारित उद्योग-धंधा, परंपरागत जैविक खेती को बढ़ावा, हर गांव में युवा क्लब और नागरिक क्लब का गठन, स्त्री केंद्रित बाजार, मधुपुरियत के मूल्यों पर आधारित न्यू मधुपुर की स्थापना, बाल विवाह मुक्त मधुपुर जिला, स्कूलों में क्षेत्रीय भाषाओं को समुचित स्थान, मधुपुर में महात्मा गांधी रिसर्च एवं मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना, उद्योग धंधा की स्थापना जरूरी है. वहीं, नागरिक समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन की जरूरत है. वहीं, डॉ. योगेंद्र ने कहा 2047 में मधुपुर आत्मनिर्भर बनेगा. इसमें महात्मा गांधी के विकास का सपना देखना चाहते हैं. मौके पर डॉ सुमन लता, गौतम सागर राणा, पंकज पीयूष, मो. अलाउद्दीन अंसारी, विद्रोह मित्रा, डॉ. कल्याणी मीणा, डॉ अनीता गुहा हेंब्रम, शिव प्रसाद गुप्ता, सौरभ, शेखर, विजय प्रताप, नरेश पटेल, कुमार चंद्र मार्डी, श्रावणी, शशि बारला, कलानंद मणी, कुंदन भगत, अशोक चौधरी, हेमंत नारायण सिंह, प्रसून लतांत, अशोक कुमार, अशोक सिंह, शबाना परवीन, दुष्यंत, नलिनी कांत, लुकमान, साल्गे मार्डी, शमसेर, ऐनी टुडू, वीणा वर्मा, डॉ. कैलाश, पंकज कुमार श्रीवास्तव, रमेश सिंह, अरुण निर्झर, सीमा समेत विभिन्न जिला के दर्जनों प्रतिभागी शामिल थे. हाइलार्ट्स : सौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत विचार गोष्ठी आयोजित मधुपुर के प्राकृतिक सौंदर्य और साफ-सुथरी हवा से बहुत प्रभावित थे गांधीजी : घनश्याम मधुपुर में महात्मा गांधी रिसर्च एवं मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना है जरूरी
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मधुपुर विजन डॉक्यूमेंट को विकसित व आत्मनिर्भर होने का बताया रोडमैप appeared first on Naya Vichar.