संवाददाता, देवघर : कार्तिक मास शुरू होते ही मंगलवार से बाबा नगरी में मासव्यापी प्रभात फेरी कीर्तन का विधिवत शुभारंभ किया गया. परंपरा के अनुसार तड़के सुबह तीन बजे विभिन्न कीर्तन मंडलियों ने भजनों और हरिनाम संकीर्तन के साथ नगर भ्रमण किया. पूरे शहर में भजनों की गूंज सुनाई दी और वातावरण भक्तिमय हो उठा. इससे पूर्व सोमवार की शाम में सभी कीर्तन मंडलियों ने अपने-अपने मंदिरों में भगवान नारायण की विशेष पूजा-अर्चना के बाद भजन-कीर्तन किया. प्रभात फेरी की शुरुआत करने वाली प्रमुख मंडलियों में बाबा मंदिर पूरब दरवाजा स्थित बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली, गोपाल कीर्तन समाज (बालेश्वर मंदिर), बाबा मंदिर सिंह दरवाजा की बम-बम बाबा कीर्तन मंडली तथा बाबा मंदिर पश्चिम दरवाजा की मशानी समाज कीर्तन मंडली शामिल हैं. पूर्णिमा तिथि के अनुसार पहले चरण में गोपाल कीर्तन मंडली, बम-बम बाबा कीर्तन मंडली एवं मशानी कीर्तन मंडली ने प्रभात फेरी की शुरुआत की. वहीं संक्रांति तिथि से बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली, बसंत कीर्तन मंडली और फूलचंद कीर्तन मंडली प्रभात फेरी में शामिल होंगी. पहले दिन कीर्तन मंडलियों ने आजाद चौक से कीर्तन यात्रा आरंभ की, जो नरसिंह टॉकीज, वैद्यनाथ गली, चांदनी चौक, लक्ष्मीपुर चौक, शिवगंगा, मानसरोवर होते हुए बाबा मंदिर सिंह द्वार पर पहुंची. यहां बाबा बैद्यनाथ की हाजिरी लगाकर प्रभात फेरी का समापन किया गया. इस प्रभात फेरी कीर्तन को सफल बनाने में सोहन झा, वीरेश वर्मा, अरुण झा, मनोज झा, मनमोहन झा, धीरज झा आदि जुटे रहे. हाइलाइट्स कीर्तन मंडलियों ने किया नगर भ्रमण, भजनों से गूंजा शहर
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar News : बाबा नगरी में प्रभात फेरी कीर्तन का शुभारंभ appeared first on Naya Vichar.